बीकानेर,असहायों को भेंट की खाद्य सामग्री,आईरा न्यूज अख्तर भाई।
आईरा समाचार बीकानेर। नये साल के मौके पर रविवार को वूमन पावर सोसायटी की ओर से सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यो की शुरूआत करते हुए पब्लिक पार्क में शनिदेव मंदिर के बाहर गरीब,असहायों और जरूरमंदों को खाद्य सामग्री भेंट की गई। यह जानकारी देते हुए सोसायटी की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना ने बताया कि सोसायटी की ओर से इस साल किये जाने वाले सामाजिक कार्यो की शुरूआत गरीबों और असहायों को खाद्य वितरण से की गई है,आगामी कार्यक्रमों में जरूरमंदो को गर्म वस्त्रों और कंबलों का वितरण किये जाने की रूपरेखा तैयार की गई है।