अग्निकांड की वजह से करोड़ों रुपए का माल नष्ट हो गया था और एक व्यक्ति की जान भी चली गई थी
आईरा समाचार व्यापारी पारस जैन अजीज अहमद ने बताया कि पिछले माह 28 नवंबर 2022 की रात को बीकानेर रतन बिहारी पार्क मोहता ट्रस्ट के पीछे लुधियाना वूलन मेले मैं अग्निकांड की वजह से करोड़ों रुपए का माल नष्ट हो गया था और एक व्यक्ति की जान भी चली गई थी एक महा बाद पुने वूलन मेले का उद्घाटन स्वामी रामेश्वरानंद जी के हाथों आज हुवा इस अवसर पर पीसीसी सदस्य, पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद, कांग्रेस के नेता विक्की चड्ढा, व्यवसायी राजू भाई अनवर अजमेरीअवलोकन कर अपनी बात भी रखी हाजी मकसूद अहमद ने कहा 28 नवम्बर 2022 रात 22 दुकाने जलकर राख हो गई थी उसके लिए मैं दुख प्रकट करता हूं और आने वाले 2023 में 22 दुकानों को हुवे नुकसान के लिए परवरदिगार से दुआ करता हूं भगवान से प्रार्थना करता हूं की आप के नुकसान की भरपाई हो और आपके लिए नया साल खुशियां लेकर आए इस अवसर पर हाजी मकसूद अहमद ने कहा यह हादसा बहुत दुखद था जिसमें रमजान भाई की जान चली गई थी ओर पुरा माल जलकर राख हो गया था लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है किसी भी पार्टी के बड़े नेताओ ने आकर इनके दुख को नहीं बांटा और ना ही किसी प्रकार का कोई आश्वासन दिया माननीय मुख्यमंत्री जी का में हृदय से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने 22 दुकान दारो के लिये 100000 की तुरन्त घोषणा कर राहत प्रदान की मैं इस अवसर पर उम्मीद करता हूं की बीकानेर के भामाशाह ने हमेशा आपदा के वक्त गरीब लोगों की मदद की है अब भी आगे आएंगे और उनकी मदद करेंगे ।इस अवसर पर चंद्र सिंह भदोरिया,मनफूल भाई, माणक जी,रामकिशन सियाग,आदि व्यापारियों ने जिला प्रशासन वह माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्य क्त किया और उम्मीद करते है बीकानेर के भामाशाह हमारी मदद के लिए आगे आएंगे।