कुलदेवी माता लक्ष्मी की रथयात्रा के बेनर का विमोचन लोकार्पण।
कुलदेवी माता लक्ष्मी की रथयात्रा के बेनर का विमोचन लोकार्पण
आईरा समाचार दिलीप गुप्ता बीकानेर शनिवार अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन बीकानेर जिला इकाई द्वारा 1 जनवरी 2023 को निकाली जाने वाली रथयात्रा के बेनर का विमोचन लोकार्पण प्रसिद्ध समाजसेवी श्री रामदेव जी अग्रवाल , अग्रवाल कंदोई संपत्ति ट्रस्ट के महामंत्री श्रीभगवान जी अग्रवाल , जिला उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र जी अग्रवाल , के करकमलों से किया गया । इस अवसर पर श्री विकास जी बंसल खाजूवाला अध्यक्ष , पवन जी अग्रवाल , अरूण जी अग्रवाल , आसाराम जी अग्रवाल एवं श्रीमती अनीता अग्रवाल सहित समाज के अन्य अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।सभी उपस्थित साथीयों ने रथयात्रा के सफल बनाने का संकल्प लिया ।अंत में जिला महामंत्री एडवोकेट नरेंद्र कुमार अग्रवाल ने सभी उपस्थित साथीयों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।नरेंद्र कुमार अग्रवाल एडवोकेट जिला महामंत्री