Logo

श्रीराम कथा में शिव-पार्वती विवाह के साथ मनाया गया रामजन्मोत्सव

आईरा वार्ता समाचार बीकानेर। बीकानेर स्थानीय पारीक चौक स्थित रामनाथ सदन में चल रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा के द्वितीय दिवस के अवसर पर शिव-पार्वती विवाह के साथ रामजन्मोत्सव की कथा का भव्य आयोजन किया गया।  नियमित रूप से आयोजित श्रीराम कथा प्रारंभ से पूर्व शुक्रवार के यजमान प्रेमरतन चाण्डक ने व्यासपीठ तथा रामायण की पुस्तक का पूजन किया।
रामकथा समिति के कार्यक्रम संयोजक नारायण डागा ने बताया कि आज की श्रीराम कथा का वाचन करते हुए वृंदावन महाराज भरत शरण जी ने कथा के प्रथम सत्र में जहां भगवान शिव-पार्वती के विवाह का मार्मिक प्रसंग का वर्णन किया, वहीं कथा के दूसरे सत्र में श्रीराम कथा के महत्त्वपूर्ण पात्र मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव का प्रसंग विस्तारपूर्वक सुनाते हुए श्रोताओं को अपनी अमृतमय वाणी से श्रीराम कथा का रसोवादन करवाया। समिति के मंत्री जगदीश कोठारी तथा उपाध्यक्ष घनश्याम कल्याणी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही व्यासपीठ से दूसरे सत्र में भगवान श्रीराम के जन्म की घोषणा की गई तो पूरा पण्डाल भाव-विभोर होते हुए भगवान श्रीराम की जय-जयकार से गुंजायमान हो उठा और सभी लोगों ने एक-दूसरे को श्रीराम जन्म की बधाईयाँ,दी।समिति के कार्यक्रम संचालक मंत्री याज्ञवल्क्य दम्माणी व कार्य समिति सदस्य नारायण दम्माणी ने बताया कि इस अवसर पर पूरे पण्डाल में लोगों ने भक्तिमय होकर नृत्य प्रस्तुत किया और व्यासपीठ से भरत शरण जी महाराज (वृंदावन वाले) द्वारा ’’भए प्रकट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी’’ भजन का संगीतमय गान होने पर पूरा पण्डाल भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा। समिति कोषाध्यक्ष सुशील करनाणी ने बताया कि इस श्रीराम जन्मोत्सव पर जहां एक ओर बधाईयाँ बांटी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.