हाईवे पर ट्रेलर की चपेट में आई सवारियों से ओवरलोड टैक्सी एक जने की मौत,नौ जने घायल
हाईवे पर ट्रेलर की चपेट में आई सवारियों से ओवरलोड टैक्सी एक जने की मौत,नौ जने घायल
आईरा समाचार,बीकानेर। नाल हाईवे पर गुरूवार की दोपहर महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी के पास हुए सडक़ हादसे ट्रेलर ने सवारियों से ओवरलोड टैक्सी को चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक जने की मौत हो गई जबकि नौ जने घायल हो गये जिन्हे पीबीएम होस्पीटल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घायलों में महिलाएं भी शामिल है। हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सवारियों से ओवरलोड टैक्सी रांग साईड में चल रही थी,इस दरम्यान सामने की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे के दौरान मौके पर हाहाकार सा मच गया और जिन्हे से आस पास के लोगों ने संभाला और घायलों को एंबूलेंस के जरिये पीबीएम ट्रोमा सेंटर भिजवाया। बताया जाता है कि हादसे में टैक्सी चालक पप्पूराम गंभीर रूप से घायल हो गया था,जिसकी मौके पर मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नाल पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर दुर्घटनाग्रस्त टैक्सी और ट्रेलर को कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार हादसे के बाद ट्रेलर चालक और खलासी मौके से भाग छूटे। हादसे में घायल हुए सभी लोग बंगला नगर के रहने वाले है जो नजदीकी गंाव में किसी शोक सभा में होने के लिये टैक्सी में गये थे और वापस लौटते समय हादसा हो गया। घायलों में राजकुमार कुम्हार (45), मोहिनी देवी (70), मंजू कुम्हार (40), गट्टू देवी (48), जेठी देवी (38), कोजाराम (52), शारदा देवी (44), पुष्पा देवी (50) और कानाराम (65) शामिल है ।