Logo

अर्हम् 25 वर्ष : डागा ने किया आमंत्रित, संतों ने दिया आशीर्वाद।

अर्हम् 25 वर्ष : डागा ने किया आमंत्रित, संतों ने दिया आशीर्वाद
14 माह तक 25 कार्यक्रमों का होगा आयोजन

आईरा वार्ता समाचार,बीकानेर। नोखा रोड स्थित अर्हम् इंग्लिश एकेडमी के 25वे वर्ष में प्रवेश के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। अर्हम् इंग्लिश एकेडमी के संस्थापक सचिव सुरेन्द्र कुमार डागा ने बताया कि 25वें वर्ष पर 14 माह तक 25 कार्यक्रम आयोजित होंगे। विभिन्न कार्यक्रमों में देश-विदेश से अनेक शख्सियतों को आमंत्रित किया जा रहा है।

सचिव डागा ने बताया कि आमंत्रण की इस शृंखला में ज्ञानम संस्थापक महंत दीपक गोस्वामी, आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मनीष विजयवर्गीय, आध्यात्मिक विश्लेषक साध्वी प्रज्ञाभारती, जगतगुरु रामनुजाचार्य करपात्रीजी महाराज अयोध्या, जती निर्मलानंदजी जयपुर, सांसद अलवर योगी बालकनाथ, योगाचार्य ढाकारामजी व कालीपुत्र कालीचरणजी महाराज को आमंत्रण के साथ ही अर्हम् के कैलेण्डर का अवलोकन करवाया गया। सचिव सुरेन्द्र कुमार डागा ने बताया कि  उक्त सभी संत-गुरुजनों ने कार्यक्रमों में शामिल होने की स्वीकृति दी। डागा ने बताया कि अर्हम् इंग्लिश एकेडमी लगातार 14 महीने तक कार्यक्रम का संयोजन कर विश्व रिकॉर्ड की ओर अग्रसर होगी। संस्था डायरेक्टर रमा डागा ने बताया कि 23 जनवरी 2023 से अर्हम् वर्ष की शुरुआत की जाएगी जो लगातार 31 मार्च 2024 तक जारी रहेंगे।

कार्यक्रमों में पर्यावरण जागरुकता, कवि सम्मेलन, पूर्व छात्र सम्मेलन, मदद के लिए हाथ, नि:शुल्क शिक्षा कार्यक्रम, संस्कार निर्माण कैम्प, योग दिवस, विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान, सर्वधर्म सम्मेलन आंतरिक स्कूल प्रतियोगिता, संवाद कार्यक्रम, साहित्य पर्व, शैक्षिक भ्रमण, चिकित्सा शिविर, अभिभावक संवाद, बाल मेला, तारे जमीं पर, खेल सप्ताह, कला प्रदर्शनी, फैशन शो, पत्रकार सम्मेलन, डायरी राइटिंग, विशेषांक विमोचन, 25 वर्ष एक नजर में आदि कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.