Logo

 जन आक्रोश सभा की पूर्व तैयारी हेतु भाजपा श्रीडूंगरगढ़ कार्यालय में शहर कार्यकारिणी और पार्षदों की हुई मीटिंग

आईरा समाचार बीकानेर।श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा की गांव- गांव,ढाणी-ढाणी सफ़ल जन आक्रोश यात्रा के बाद प्रदेश सरकार के खिलाफ़ श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा की जन आक्रोश यात्रा की विशाल सभा  श्रीडूंगरगढ़ में दिनांक 28 दिसम्बर 2022 को होना तय हुआ, जिसकी पूर्व तैयारी हेतु सक्रियता दिखाते हुए श्रीडूंगरगढ़ शहर में शहर कार्यकारिणी एवं पार्षदों की बैठक ली गई ,जिसमें सभी से अलग अलग राय लेकर सभा को सफ़ल बनाने के लिए योजना बनाई गई। बैठक में।भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने बताया की लगभग दो हफ्तों तक चली भाजपा की जन आक्रोश यात्रा में जब श्री डूंगरगढ़ के गाँव गांव जाकर जनता से मिलना हुआ तो जनता हर तरफ इस सरकार और वर्तमान विधायक से नाराज़ और परेशान के साथ-साथ आक्रोश में है , चाहे बिजली,पानी की समस्या हो , चाहे यूरिया डीएपी की कालाबाजारी हो या बेरोजगार युवा और पीड़ित किसान हो चारों तरफ़ जनता परेशान है  इन्ही मुद्दो को लेकर जनता की जन समस्याओं को उठाते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ़ यह जन आक्रोश यात्रा सभा की जाएगी जिसमें जनता की समस्याओं को लेकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन भी दिया जाएगा सारस्वत ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर जनता को साथ लेकर वर्तमान समस्याओं और प्रदेश सरकार के खिलाफ़ जन आक्रोश यात्रा सभा में जनता को एकजुट होने के लिए कहा । पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने भी कार्यकर्ताओं को सक्रियता से भागीदारी लेने हेतु प्रेरित किया,चेयरमैन मानमल शर्मा,पूर्व चेयरमैन शिव स्वामी,पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, पार्षद विनोद गिरी,जगदीश गुर्जर ने भी अपने-अपने सुझाव रखे । इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष इमरान राइन,मंडल महामंत्री महेश राजोतिया,महामंत्री प्रदीप जोशी, अरविंद चारण,सुरेंद्र चुरा, ओमनाथ सिद्ध,पार्षद सत्यनारायण नाई,पवन उपाध्याय,लोकेश गौड़,प्रकाश मलघट,वेदप्रकाश शर्मा,रजत आसोपा,श्यामसुंदर पुरोहित,बनाराम सांसी, हडमान नाई, विष्णु वाल्मीकि, अनिल वाल्मीकि,ओम जी बाना,शंकरलाल सोनी, प्रवीण सेवग,श्रवण बाना,महेंद्र सिंह लखासर,युवा मोर्चा से भवानी प्रकाश, महेंद्र सिंह राजपूत, ओम सिंह राजपुरोहित,विजय कुमार,हुसैन धोबी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.