Logo

भूंगरा गैस त्रासदी को लेकर सरकारी एवं प्रशासकीय संवेदनहीनता बर्दाश्त योग्य नहीं, 36 कौम पहुंचे जोधपुर

बीकानेर में पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी  प्रेस कॉन्फ्रेंस बोले।।

आईरा समाचार कबीकानेर। जोधपुर जिले के शेरगढ़ तहसील के भूंगरा ग्राम में गत दिनों एक वैवाहिक समारोह में गैस सिलेण्डर फटने से अब तक करीब 32 लोगों की जान जा चुकी है एवं करीब 20 लोग गम्भीर अवस्था में महात्मा गांधी अस्पताल में आईसीयू में एडमिट है। इस गम्भीर मामले को लेकर केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार सहित प्रशासकीय संवेदनहीनता को लेकर पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी ने शनिवार को सम्बोधित किया। भाटी के प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि देवीसिंह भाटी ने कहा कि अशोक गहलोत जोधपुर के जाये जन्मे है, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत यही के जाये जन्मे है यह दोनों भूंगरा नहीं पहुंचे ना ही अपेक्षित व्यक्तिगत मदद की है इसके चलते प्रशासन के हौसले भी बुलंद है जोधपुर या जयपुर का कोई बड़ा अधिकारी भूंगरा नहीं पहुंचा है, यह संवेदनहीनता, उदासीनता नहीं तो और क्या है, सत्ता में बैठे लोग अनुशासित कौम की परीक्षा ना ले, अन्यथा 36 कौम उठ खड़ी हुई तो राज पछतायेगा। पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने राजस्थान भर के लोगों से 18 दिसम्बर रविवार को सुबह 10 बजे ज्यादा से ज्यादा संख्या में भूंगरा गैस त्रासदी आंदोलन में सम्मिलित होने के लिए महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचने की अपील की है।गौरतलब है कि देवीसिंह भाटी अब तक खुद पीड़ित परिवार की 17 लाख रुपये की आर्थिक नगद सहायता कर चुके है, इसके साथ दूल्हे का जल गया  एक मकान बनाकर देने की घोषणा भी कर चुके है।अनुमान है कि रविवार को पूर्व मंत्री बीकानेर सहित विभिन्न तहसील मुख्यालय के सैंकड़ों वाहनों के साथ जोधपुर के लिए रवाना होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.