Logo

नौ दिवस रामकथा बैनर का हुआ विमोचन।नारायण डागा ने बताया कि नो दिवसीय राम कथा का आयोजन।

आईरा समाचार,बीकानेर।  बीकानेर रामकथा सेवा समिति के तत्वाधान में होने वाली नो दिवसीय राम  कथा बैनर  का विमोचन आज स्थानीय  नया शहर मोहल्ला  स्थिति भारत एजेंसी मैं किया गया। रामकथा समिति कार्यक्रम संयोजक नारायण डागा ने बताया कि नो दिवसीय राम कथा का आयोजन आगामी 22 दिसंबर 2022 से 30 दिसंबर 2022 तक स्थानीय जस्सूसर गेट  के अंदर रामनाथ सदन  पारीक चौक में किया जाएगा जिसके लिए आज बैनर का विमोचन किया गया हे।इस कथा का वाचन वृंदावन से पधारे प्रमुख व्यास पीठ  महाराज भरतशरण जी महाराज करेंगे कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 11:50 से लेकर शाम 5:30 बजे तक रहेगा!  डागा ने बताया कि कथा के प्रथम दिन प्रातः 11:00 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कथा स्थल रामनाथ सदन पारीक चौक पहुंचेगी।कथा समिति के उपाध्यक्ष घनश्याम कल्याणी ने जानकारी देते हुए बताया कि कथा स्थल पर सभी प्रकार की तैयारियां चल रही है तथा   इस कथा के भव्य एवं सफल आयोजन हेतु एक विशेष समिति का गठन कर सभी समिति सदस्यों को अपना कार्य भार सौंपा गया है।समिति के कार्यक्रम संचालक वाई. के. दम्माणी ने बताया कि इस कथा को नियमित श्रवण  करने वाले श्रोताओं को समिति की ओर से विशेष प्रकार के वीआईपी पास जारी किए जा रहे है जिससे कि श्रोता गण बिना बाधा  के निमित्त कथा श्रवण का लाभ प्राप्त कर सके। इसके अलावा भी अन्य श्रोताओं के लिए अलग से व्यवसाय की गई है। समिति कोषाध्यक्ष सुशील करनानी के अनुसार शुक्रवार को रामकथा बैनर विमोचन कार्यक्रम में मुख्य रुप से नारायण डागा, घनश्याम कल्याणी,जगदीश कोठारी आदि समिति सदस्य उपस्थित थे। इस समिति में देव किशन चांडक ( अध्यक्ष ),जगदीश कोठारी( मंत्री),उमाशंकर राठी,लक्ष्मी नारायण बिहानी,मदन मोहन डागा,नारायण दम्माणी, नारायण मिमानी तथा पवन राठी को समिति सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.