Logo

 एक शाम पांच फन कारों के नाम कार्यक्रम में गूंजे तराने,आईरा समाचार बीकानेर,

 शाम पांच फन कारों के नाम कार्यक्रम में गूंजे  तराने

बीकानेर। बीकानेर की  फिल्म संगीत संस्था अमन कला केंद्र के द्वारा गुरुवार शाम को  टाउन हॉल मे एक शाम पांच फन कारों के नाम फिल्म गीत- संगीत कार्यक्रम  आयोजित किया गया , संस्था से जुड़े सिराजुद्दीन खोखर ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति में बताया की कार्यक्रम के मुख्यअतिथि बीकानेर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव  थे, कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित मेहमानो के रूप में  राजस्थान कांग्रेस पीसीसी सदस्य बाबू जयशंकर जोशी, बीकानेर पूर्व न्यास अध्यक्ष ओर पीसीसी राजस्थान कांग्रेस सदस्य हाजी मकसूद अहमद, कांग्रेस सेवादल के नेता कमल कल्ला , समाजसेवी एन डी रंगा मौजूद रहे।
ओर विशिष्ट अतिथि के रूप में देहात कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष नित्यानंद पारीक, उधोगपति रामदेव अग्रवाल,  सैय्यद अख्तर चूडीगर, मोहम्मद सदीक चौहान, रहमत अली, कांग्रेस सेवादल के वृयोवृद नेता नरसिंह महाराज भी संगीत प्रेमी के तौर पर अतिथिगणों मे मौजूद थे ।संस्था से जुड़े सिराजू दिन खोखर ने बताया की बीकानेर के जाने पहचाने गायक कलाकार अनवर अजमेरी, एम रफीक कादरी, अहमद हारून कादरी, ख्वाजा हसन कादरी व ललित शर्मा द्वारा फिल्मी गीतों का कार्यक्रम एक शाम पांच फन कारों के नाम मे एकल और डुएट गीतों की प्रस्तुतियां हुई ।
इन पांच गायक कलाकारो के साथ  डुएट गीत  बीकानेर की  महिला गायक कलाकार गोपीका सोनी, दीपिका प्रजापत, सुमन पंवार ,मान्या सारस्वत का  सहयोग  रहा  ।कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी ने किया  ।
इस कार्यक्रम में एडवोकेट साजिद मकसूद ,राजेंद्र भास्कर, साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार, कमल रंगा, इरशाद अजीज ,असद ऊल असद, कासिम बीकानेरी,शिव दाधीच , नासिर जैदी एवं मधुरिमा सिंह का कार्यक्रम आयोजको के द्वारा संस्था का मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.