Logo

कांग्रेस को मुस्लिम हितेषी बताते हैं सभी को मालूम है कि हमारे गांव रिडमलसर सिपाहियान की खेती की जमीनो को आवाप्त की कार्रवाई राजस्थान कांग्रेस सरकार कर रही है

आईरा वार्ता समाचार इकबाल खान बीकानेर

यह अपील उन कांग्रेसी नेताओं के लिए है जो कांग्रेस को मुस्लिम हितेषी बताते हैं सभी को मालूम है कि हमारे गांव रिडमलसर सिपाहियान की खेती की जमीनो को आवाप्त की कार्रवाई राजस्थान कांग्रेस सरकार कर रही है
यह खेती की जमीने प्रत्यक्ष वह अप्रत्यक्ष रूप से पूरे गांव के हितों से जुड़ी है। यह आवाप्त की कार्रवाई केवल मुस्लिम क्षेत्र को टारगेट में रखकर की जा रही है इसके सीमांकन में सागर,गाढवाला, हिम्मतासर वह अन्य गांवो को छोड़कर केवल रिडमलसर को ही निशाना बनाया गया है।
अगर यह अवाप्ति होती है तो गांव के लोग कहां खेती करेंगे और कहां अपने पशु चरायेंगें,आने वाले समय में इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

अगर यह आवाप्ती की कार्रवाई बीजेपी सरकार में होती तो हमारे तथाकथित मुस्लिम हितैषी कांग्रेसी नेता इसको मुस्लिम विरोधी कार्रवाई घोषित करने में एड़ी-चोटी का जोर लगा देते।

इसलिए कांग्रेस नेताओं को पूरे गांव वासियों की तरफ से अपील है कि इस कार्रवाई को रोकने में गांव वालों की मदद को आगे आए

दूसरी अपील हमारे मुस्लिम समाज के नेताओं से भी है कि वह अपने गांव वालों का साथ दें और अगर साथ नहीं दे सकते तो किसी भी कांग्रेसी नेता की तरफदारी या कांग्रेस की नीतियों का गुणगान सामाजिक ग्रुप में ना करे।अपीलकर्ता सभी ग्रामवासी, न्यूज़़ विज्ञप्ति भेजने वाला सोफिन भाई,

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.