कांग्रेस को मुस्लिम हितेषी बताते हैं सभी को मालूम है कि हमारे गांव रिडमलसर सिपाहियान की खेती की जमीनो को आवाप्त की कार्रवाई राजस्थान कांग्रेस सरकार कर रही है
आईरा वार्ता समाचार इकबाल खान बीकानेर
यह अपील उन कांग्रेसी नेताओं के लिए है जो कांग्रेस को मुस्लिम हितेषी बताते हैं सभी को मालूम है कि हमारे गांव रिडमलसर सिपाहियान की खेती की जमीनो को आवाप्त की कार्रवाई राजस्थान कांग्रेस सरकार कर रही है
यह खेती की जमीने प्रत्यक्ष वह अप्रत्यक्ष रूप से पूरे गांव के हितों से जुड़ी है। यह आवाप्त की कार्रवाई केवल मुस्लिम क्षेत्र को टारगेट में रखकर की जा रही है इसके सीमांकन में सागर,गाढवाला, हिम्मतासर वह अन्य गांवो को छोड़कर केवल रिडमलसर को ही निशाना बनाया गया है।
अगर यह अवाप्ति होती है तो गांव के लोग कहां खेती करेंगे और कहां अपने पशु चरायेंगें,आने वाले समय में इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
अगर यह आवाप्ती की कार्रवाई बीजेपी सरकार में होती तो हमारे तथाकथित मुस्लिम हितैषी कांग्रेसी नेता इसको मुस्लिम विरोधी कार्रवाई घोषित करने में एड़ी-चोटी का जोर लगा देते।
इसलिए कांग्रेस नेताओं को पूरे गांव वासियों की तरफ से अपील है कि इस कार्रवाई को रोकने में गांव वालों की मदद को आगे आए ।
दूसरी अपील हमारे मुस्लिम समाज के नेताओं से भी है कि वह अपने गांव वालों का साथ दें और अगर साथ नहीं दे सकते तो किसी भी कांग्रेसी नेता की तरफदारी या कांग्रेस की नीतियों का गुणगान सामाजिक ग्रुप में ना करे।अपीलकर्ता सभी ग्रामवासी, न्यूज़़ विज्ञप्ति भेजने वाला सोफिन भाई,