Logo

श्रीडूंगरगढ़ के बापेऊ मंडल के गांवो में घूम रही जन आक्रोश रथ यात्रा का ग्राम वासी कर रहे स्वागत और जनता का मिल रहा है भरपूर समर्थन

श्रीडूंगरगढ़ के बापेऊ मंडल के गांवो में घूम रही जन आक्रोश रथ यात्रा का ग्राम वासी कर रहे स्वागत और जनता का मिल रहा है भरपूर समर्थन

संभाग प्रभारी माधोराम चौधरी और जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने गांव गांव ढाणी ढाणी जन आक्रोश यात्रा रथ के साथ जनता को किया जागरूक

श्रीडूंगरगढ़ आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी जन आक्रोश रथ यात्रा श्री डूंगरगढ़ के गांव बाडेला,धनेरू,बरजांगसर,केउ, जाखासर,राणासर,सोनियासर के बास, बापेऊ, राजेडू, कुनपालसर, लिखमीसर उतरादा, दिखनादा, सांवतसर आदि गांवों में जनता ने भारी संख्या में यात्रा का जन समर्थन किया । यात्रा का गांवों मुख्य चौपालों में कार्यकर्ताओं ने स्वागत सम्मान किया । संभाग प्रभारी माधोराम चौधरी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को झुठी और वादाखिलाफी की सरकार बताते हुए सबसे भ्रष्ट और कुशासन की सरकार बताया , बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत सहित पूरी टीम ने गांव गांव ढाणी ढाणी यात्रा करते हुए जनता के समक्ष प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में विस्तार से बताते हुए इस जंगलराज,भ्रष्टाचार और कुशासन की सरकार के खिलाफ 8140200200 पर मिस कॉल करके शिकायत दर्ज करने के लिए कहा तथा जनता ने प्रदेश सरकार के खिलाफ़ शिकायतें शिकायत पेटी में डाली ।
इस बीच पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार,पूर्व प्रधान छैलू सिंह शेखावत, किसान नेता धूडाराम डेलू ने भी कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए सबसे फैल सरकार बताया । इस बीच मौजूद रहे मंडल अध्यक्ष गिरधारीलाल गोदारा,जिला उपाध्यक्ष बजरंगलाल सारस्वत,जिला मंत्री अगर सिंह पडिहार,रामनिवास महिया,चेयरमैन मानमल शर्मा,विक्रम सिंह सत्तासर,जिला मंत्री ओबीसी रामनिवास बिश्नोई,पूर्व जिला उपाध्यक्ष किसनाराम गोदारा, महामंत्री मूलचंद मेघवाल,श्रवण शर्मा,जगदीश गुर्जर,जिला मंत्री अरविंद चारण,,रतन सिंह नोसरिया,ब्रजलाल सारस्वत,मांगीलाल गोदारा,पार्षद विनोद गुंसाई,जगदीश गुर्जर,महेश,राजोतिया,सत्यनारायण,नाई,गोपाल छापोला,विक्रम सिंह,रजत आसोपा, ओमनाथ सिद्ध,महेंद्र सिंह लखासर,महेंद्र राजपूत,रामदेव भादू,मुकनाराम कुम्हार,बाबूलाल सियाग, फुशाराम पारीक,भीख सिंह,आईदान पारीक,राजेश शर्मा,शिव तवानिया,सांवरमल शर्मा,कान नाथ,भवानी सिंह बिका,
सहित पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि शामिल हुए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.