बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में निकली जन आक्रोश यात्रा डॉ अस्वाल।
बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में निकली जन आक्रोश यात्रा डॉ अस्वाल।
आईरा वार्ता समाचार बीकानेर। जन आक्रोश यात्रा पूर्व विधानसभा यात्रा संयोजक डॉ. सिद्धार्थ असवाल ने मंगलवार को बताया कि यात्रा के दौरान मंगलवार को दूसरे दिन रानी बाजार मंडल क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क कर सरकार के खिलाफ पत्रक वितरित किये गए । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर अम्बेडकर सर्किल स्थित प्रतिमा स्थल पर उनका वन्दन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की ।रानी बाजार पीपल गट्टे पर आयोजित सभा स्थल पर संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी ने कहा कि गहलोत सरकार ने प्रदेश के मेहनतकश किसानों और बेरोजगार युवाओं के साथ 4 वर्ष पूर्व अपने जनघोषणा पत्र में किए गए वादों से पूरी तरह से यू-टर्न लेते हुए वादाखिलाफी की है। सैंकड़ों किसानों द्वारा कर्ज नहीं अदा करने की स्थिति में उनकी ज़मीने कुर्क की जा रही है। इसी प्रकार युवा बेरोजगारों को 3500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर धोखा देते हुए 25 लाख से अधिक युवाओं को गुमराह किया है।जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत ने कहा कि 90 विधायकों के नाटकीय इस्तीफे के बाद अल्पमत में आई यह सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है। आज प्रदेश में सरकार जैसी कोई प्रशासनिक व्यवस्था नहीं बची है।लकी मॉडल स्कूल के पास शैक्षिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुरेश भसीन ने कहा कि गत 4 वर्षों में सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है। विद्या संबल योजना के नाम पर लाखों युवाओं के साथ सरकार ने छलावा किया है। प्रदेश भर में महात्मा गांधी के नाम पर खोले गए अंग्रेजी विद्यालय और अन्य सैंकड़ों स्कूल शिक्षकों के अभाव में बंद पड़े है।इस अवसर पर नुक्कड़ सभाओं और जनसंपर्क के दौरान जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, यात्रा जिला संयोजक डॉ. भगवान सिंह मेड़तिया, जिला शहर महामंत्री मोहन सुराणा, महामंत्री अनिल शुक्ला, शहर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष सोहनलाल चांवरिया, पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष मधुरिमा सिंह, जिला मंत्री अरुण जैन, मनीष आचार्य, रानी बाजार मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, पूर्व विधानसभा यात्रा संयोजक डॉ. सिद्धार्थ असवाल, प्रीति चांडक, भूपेंद्र शर्मा एवं सुशील शर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता साथ रहे ।