Logo

 उदयरामसर  केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं की क्रियान्वित हेतु सेतु बंध का कार्य सशक्त ग्राम पंचायतें करती है।

 उदयरामसर  केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं की क्रियान्वित हेतु सेतु बंध का कार्य सशक्त ग्राम पंचायतें करती है । जिसका जीता जागता उदाहरण उदयरामसर ग्राम पंचायत है

यह बात आज बीकानेर पूर्वी क्षेत्र की विधायक सुश्री सिद्धि बाईसा ने अपने उदयरामसर भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत में अपने स्वागत समारोह में कहीं । भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री श्री बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि आज ग्राम पंचायत उदयरामसर के सरपंच श्रीमती संतोष यादव व उपसरपंच श्री हेमंत यादव ने सैकड़ों महिलाओं व ग्रामीणों के साथ विधायक सुश्री सिद्धि बाईसा का गर्मजोशी से स्वागत कर पंचायत द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का अवलोकन करवाया । विकास कार्यों के अवलोकन के दौरान सुश्री सिद्धि बाईसा के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री बनवारी लाल शर्मा एवं सरपंच श्री हेमंत यादव श्री रमेश सिंह यादव , श्री अजीत सिंह यादव , सोहन लाल पुरोहित , गौरव यादव , राहुल शर्मा , जय किशन शर्मा, दीपक यादव सहित गांव के वरिष्ठजन साथ रहे एवं सर्वप्रथम सेकेंडरी कन्या विद्यालय के प्रिंसिपल अजय गोदारा सहित 300 से अधिक बच्चियों ने स्वागत गान के साथ भव्य स्वागत किया तथा स्वागत के दौरान सिद्धि बाईसा छात्रों को देखकर स्नेहसील होकर उनसे लिपट गई तथा उनकी भावनाओं को समझा । विद्यालय में स्वागत के दौरान सरपंच हेमंत यादव ने मांग की कि कन्या विद्यालय काफी भवन छोटा है । तथा अन्यत्र भूमि आवंटित की गई है लेकिन अर्थ की व्यवस्था नहीं हो पाई जिस पर विधायक सुश्री सिद्धि बाईसा ने कन्या विद्यालय भवन निर्माण हेतु 20 लाख की घोषणा करके ग्रामीण वासियों व छात्राओं की तालियां बटोरी । विधायक सिद्धि कुमारी जी ने ( R.H.T.C ) हॉस्पिटल उदयरामसर का निरीक्षण किया तथा मल्ल परिवार द्वारा बनवाई गई हॉस्पिटल को देखकर उनकी भरपूर प्रशंसा की । हॉस्पिटल में नवनियुक्त डॉक्टर से जांच उपकरणों व मशीनों की जानकारी मांगी गई साथ ही उदयरामसर हॉस्पिटल में चिकित्सा व्यवस्थाओं के सुधार के लिए ओर अधिक प्रयास करने की बात कही। सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रिंसिपल के मुकेश यादव व रणजीत शर्मा जी नेविद्यालय प्रांगण में सिद्धि बाईसा जी का भव्य स्वागत किया तथा खेल मैदान और विकास कार्यों का अवलोकन करवाया साथ ही सरपंच ने नई ई लाइब्रेरी दिखाई जहां 30 विद्यार्थी एक साथ बैठकर अपना अध्धयन कर सकते हैं ई लाइब्रेरी देखकर बाईसा ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बाईसा ने इस नेक कार्य हेतु धन्यवाद दिया । अवलोकन में गौशाला एवम चारागाह विकास परियोजना का भी अवलोकन कर सैकड़ों मजदूर महिलाओं से घुलमिल कर वार्ता कर उनकी परेशानियों को समझा तथा एलोवेरा प्रोजेक्ट को देखकर अभिभूत हुई साथ ही गायों की लम्पी बीमारी के समय गायो के उपचार की जानकरी कर इस विशेष सेवा कार्य हेतु सरपंच के प्रयासों की सराहना की । बनवारी लाल शर्मा पूर्व जिला महामंत्री भाजपा बीकानेर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.