Logo

कतरियासर से जन आक्रोश यात्रा का आगाज,कांग्रेस सरकार पर बोला हमला।क्राइम स्टेट बना प्रदेश विधायक गोदारा

 सरकार पर बोला हमला,क्राइम स्टेट बना प्रदेश विधायक गोदारा

आईरा वार्ता समाचार लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने रविवार को गांव कतरियासर से जन आक्रोश यात्रा का आगाज करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला । चार दिसंबर से शुरू जन आक्रोश यात्रा के तहत विधायक गोदारा ने गांव कतरियासर में जसनाथ जी महाराज व मां सती के दर्शन कर यात्रा का आगाज किया । कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए विधायक गोदारा कहा कि प्रदेश में पिछले चार सालों से जंगलराज, भ्रष्टाचार और कुशासन का राज है , शांत प्रदेश राजस्थान कांग्रेस सरकार में क्राइम स्टेट बन गया है । पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा के हाल बेहाल है । जनता की कोई सूध लेने वाला नहीं है ।विधायक गोदारा ने गांव कतरियासर में सांसी मौहल्ले में विधायक निधि कोष से 5 लाख की लागत राशि से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया । जन आक्रोश यात्रा गांव कतरियासर से शुरू होकर रुणिया बड़ा बास, रुपेरा – पुरेरा, आसेरा, भोजेरा, खारड़ा, राजेरा, हेमेरा, शेंरेरा, राणीसर, पनपालसर गांवों में पहुंची जहां लोगों ने अपार जनसमर्थन मिला ।रुणिया बड़ा बास में विधायक गोदारा ने 77.53 लाख लागत राशि से रुणिया बड़ा बास से कतरियासर संपर्क सड़क का शिलान्यास किया व सभा को संबोधित किया । प्रधान कानाराम गोदारा कहा कि पिछले चार साल से प्रदेश सरकार होटलों में है और सीएम कुर्सी की खींचतान में चार साल निकाल दिए हैं , पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की योजनाओं का नाम बदलने के सिवाय सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है । क्षेत्र में जन आक्रोश यात्रा में रथ को लेकर भी लोगों में उत्साह देखने को मिला , युवाओं ने बड़ी संख्या में 8140200200 पर मिस्ड कॉल कर जन आक्रोश यात्रा से जुड़े । इस दौरान जन आक्रोश यात्रा के लूणकरणसर प्रभारी सुनिल छाबड़ा , यात्रा संयोजक बीकानेर देहात भाजपा जिलाउपाध्यक्ष हनुमान बैद, लूणकरणसर उपप्रधान कैलाश सारस्वत, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रामनिवास कस्वां, पंचायत समिति सदस्य रवि सारस्वत, कतरियासर सरपंच प्रतिनिधि सुरजाराम ज्याणी, हेमेरा सरपंच गणपत गोदारा, राजेरा पंचायत के पूर्व उप सरपंच रामनिवास खीचड़, यात्रा सहसंयोजक छोटू नाई, लूणकरणसर मंडल अध्यक्ष मालदास स्वामी, एससी मोर्चा के धन्नाराम नायक , गंगाराम मेघवाल ,फरसाराम जाखड़ आदि ने संबोधित किया तथा प्रदेश सरकार की पोल खोली ।वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार में आम आदमी का जीना दुभर हो गया है, जनता बेसब्री से भाजपा सरकार आने का इंतजार कर रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.