Logo

हिस्ट्रीशीटर राजू ठेहट की हत्या का वीडियो वायरल देखें

  हिस्ट्रीशीटर राजू ठेहट की हत्या, वीडियो देखें।

आईरा वार्ता समाचार राजस्थान में देवा गुर्जर के बाद हिस्ट्रीशीटर राजू ठेहठ ही हत्या कर दी गई है। लाॅरेंस विश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रोहित गोदारा ने ट्वीट कर हत्याकांड की जानकारी दी है। सोशल मीडिया पर वायरल ट्वीट के अनुसार रोहित गोदारा ने ट्वीट कर कहा- आनंदपाल और बलबीर की हत्या का बदला लिया है। ट्वीट कर कहा- राम राम भाइयों। राजू ठेहट की हत्या हुई है। उसकी पूर्ण जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा लाॅरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य लेता हूं। ये हमारे बड़े भाई आनंदपाल और बलबीर की हत्या में शामिल था। जिसका बदला आज हमने इसे मारकर पूर् कर लिया है। रही बात हमारे दुश्मनों की तो उनसे भी जल्द मुलाकात होगी। जय बजरंबली। पुलिस के अनुसार सुबह पिपराली रोड़ पर उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक कोचिंग के पास हाॅस्टल के गेट पर राजू ठेहट को चार हमलावरों ने गोलियों से भून दिया। इस दौरान हाॅस्टल में अपने बच्चों से मिलने आया एक व्यक्ति भी बदमाशों की गोलियों का शिकार हो गया। उसकी भी मौत हो गई। वारदात के बाद सीकर शहर में सनसनी मची है। पूरे शहर में ए श्रेणी की सुरक्षा बढ़ाई गई है।

आनंदपाल गैंग से थी दुश्मनी, वीडियो देखें

राजू ठेहट का शेखावाटी अंचल में दबदबा था। राजू ठेहट गैंग की आनंदपाल गैंर से दुश्मनी थी। आनंदपाल की पुलिस मुठभेड़ मौत हो गई थी। रोहित गोदारा ने ट्वीट कर आनंदपाल की मौत का बदला लेना बताया है। बता दें, करीब 6 महीने पहले हाड़ौती अंचल के हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की भी हत्या कर दी गई है। हालांकि, देवा गुर्जर की हत्या गैंगवार में न होकर लेनदेन के मामले को लेकर गई। पुलिस ने देवा गुर्जर हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

    डीजीपी ने सीकर एसपी से की बात 

पुलिस के अनुसार सीकर जिले के पिपराली रोड पर अज्ञात बदामाशों ने आनंदपाल की हत्या को अंजाम दिया है। डीजीपी उमेश मिश्रा ने सीकर के जिला एसपी से पूरी घटना की जानकारी ली है। डीजीपी उमेश मिश्रा ने बदमाशों के भागने के संभावित ठिकानों पर नाकाबंदी करने के निर्देश दिए है। पंजाब बार्डर पर नाकाबंदी करने के निर्देश दिए है। राजू ठेहट की हत्या के बाद पुलिस ने प्रमुख स्थानों पर पुलिस को तैनात कर दिया है। पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.