Logo

क्या महापौर को निगम के पट्टों के रजिस्ट्रेशन को रोकने के अधिकार हैं।

क्या महापौर को निगम के पट्टों के रजिस्ट्रेशन को रोकने के अधिकार हैं ?
जन प्रतिनिधि के काम क्या जनता को परेशान करने के ही होते हैं ? तीन सालों में निगम में एक भी साधारण सभा नहीं हुई ? हर रोज़ अखबारों में पढ़ने को मिलता है है कि महापौर और निगम आयुक्त में आपस में खींचतान है, कोई तालमेल नहीं है ? निगम के आयुक्त गोपाल राम बिरदा ने शायद फरवरी, 2022 को यह पद ज्वॉइन किया था ? उसी समय आयुक्त ने खाली पड़े हैल्थ ऑफिसर के पद पर शहर के अशोक कुमार ब्यास को चार्ज दिलवा दिया । कहा गया कि कल्ला जी के भतीजे महेन्द्र कल्ला ने शिफारिश की थी , एतराज़ किया गया कि विधायक या उनके रिश्तेदार निगम में हस्तक्षेप कैसे कर सकते हैं ? और इसी बात पर महापौर के ईगो को ठेस पहुंच गई ?
हेल्थ ऑफिसर के नियुक्ति को लेकर महापौर तथा आयुक्त का विवाद उत्पन्न हो गया ? विवाद भी इतना बढ़ गया कि बीकानेर जिले की 42 सालों से राजनीति करने वाले प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला जी को भी चुनौती दे डाली गई ? कल्ला जी के खिलाफ़ बेहद घटिया स्तर के नारे लगाए गए , हैरत तो तब हुई जब महापौर को स्वयं को लोगों द्वारा कल्ला जी के खिलाब अशोभनीय नारे लगाते देखा गया ? शहर में महापौर की चौतरफा आलोचना हुई, अशोभनीय नारों से शहर में थू थू हुई ?नगर निगम बीकानेर में पिछले तीन सालों में चार आयुक्त आ चुके हैं और आश्चर्य है कि प्रत्येक से निगम में 36 के आंकड़े रहे ? लेकिन इस मर्तबा जलेबी जैसे आयुक्त से पाला पड़ गया ? यह सच है कि तुम्बा बे इंतेहा कड़वा होता ? लेकिन जाट अपनी जिद पर आने पर तुम्बा भी हंसी हंसी में खा जाता है ?दस महीने हो गए हैं साहब का सर्व श्रेष्ठ फल ही तुम्बा हो गया है ?नगर निगम किसी की निजी मिल्कियत नहीं हो सकती , जन प्रतिनिधि को जनता पांच साल के लिए चुनती हैं , उसको पांच साल में ज्यादा से ज्यादा जन हित के काम करने चाहिए ? आज दिनांक 3 दिसम्बर को दैनिक भास्कर में ख़बर छपी है कि महापौर ने डी आई जी स्टाम्प को पत्र लिखकर निगम के पट्टों का रजिस्ट्रेशन नहीं करने की हिदायत दी है ? ऐसा कोई ऑफिशियली पत्र भी लिखा है ? क्या एक जन प्रतिनिधि को इस तरह के जन विरोधी पत्र लिखना शोभा देता है ? जनता में इसके लिए केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की प्रतिष्ठा पर गलत असर पड़ रहा है ?डी आई जी स्टाम्प निगम आयुक्त द्वारा भेजे गए पट्टों के रजिस्ट्रेशन से मना कैसे कर सकता है ? यदि किसी भी पट्टे के रजिस्ट्रेशन के लिए पर्याप्त स्टाम्प दे दिए गए हैं और रजिस्ट्रेशन शुल्क भी जमा करवा दिया जाता है तथा यदि सरकार की ओर से कोई रोक नहीं है तो रजिस्ट्रेशन विभाग को रजिस्ट्रेशन करना कानूनी रुप से अनिवार्य होता है ? विभाग द्वारा किसी भी स्थिति में पट्टों के रजिस्ट्रेशन से इनकार नहीं किया जा सकता है ?
इतिहास गवाह हैं कि ” लम्हों की खता की सज़ा ,सदियों ने भुगती है !”? तीन साल पहले बीकानेर कांग्रेस के नेताओं से वह गलती हो गई , जिसका खामियाजा शहर को भुगतना पड़ रहा है ?यदि कांग्रेस पार्टी के नेता चाहते और विशेष रूप से कल्ला साहब थोड़ा सा प्रयास करते तो बीकानेर नगर निगम का महापौर कांग्रेस का बनाया जा सकता था ?
चर्चा है कि दो भाजपा के पार्षद कांग्रेस के नेता रामेश्वर डूडी के सम्पर्क में थे, इसके अलावा शहरी क्षेत्र के कई भाजपा वार्ड पार्षद महापोर किसी शहर की महिला को बनाना चाहते थे लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने उस वक्त कोई इंटरेस्ट नहीं लिया और यह पद भाजपा की झोली में चला गया ? चर्चा है कि उस वक्त जनार्दन कल्ला जी से आशीर्वाद भी ले लिया गया था ? चर्चा है कि जनार्दन जी के आशीर्वाद का खमियाजा आज समुचे शहर को भुगतना पड़ रहा है ? तीन सालों में एक भी साधारण सभा की मीटिंग नहीं हुई ? शहर में घटिया स्तर का शिविर लाईन का काम हुआ है लेकिन महापौर ने कभी सीवर लाईन के घटिया काम को चैक नहीं करवाया और ना ही घटिया काम के भुगतान को रोका गया ? शहर में भाजपा के लिए आश्चर्य किया जा रहा है कि निगम का बोर्ड भाजपा का है, एक साल बाद विधानसभा चुनाव होने हैं, भाजपा द्वारा निगम की कोन सी उपलब्धि के नाम पर जनता से वोट मांगे जायेंगे ? आप जनता के पट्टों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाने की कोशिश कर रहे हैं तो जनता से वोट मांगने का आपके पास क्या नैतिक अधिकार रहेगा ? यह भी चर्चा है कि पूर्व में भाजपा के वार्ड सभापति अखिलेश प्रताप सिंह को हटाया गया था ? हालात बनते जा रहे हैं कि यह बोर्ड भी खतरे में पड़ता नजर आने लग रहा है ? यह हकीकत है कि शहर की जनता नौसिखिए नेताओं से परेशान हो गई है और उसकी सज़ा शहर को भुगतनी पड़ रही है ?
सैय्यद महमूद
मुख्य सम्पादक
बीकानेर की आवाज़
बीकानेर !

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.