संगीतमयी कार्यक्रम गौरबंध नखरालो में कलाकारों ने शानदार नृत्य और गीत पेश किए।आईरा न्यूज बीकानेर,
संगीतमयी कार्यक्रम गौरबंध नखरालो में कलाकारों ने शानदार नृत्य और गीत पेश किए।
आईरा समाचार बीकानेर। श्रीविश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान की ओर से शनिवार दोपहर दिनांक 26/11/20-22को टाउन हॉल में आयोजित संगीतमय नृत्य कार्यक्रम में गौरबंद नखरालो में स्थानीय कलाकारों, युवतियों ने डांसिंग और मॉडलिंग प्रतिभाओं का अपना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के संयोजक मेघराज नांगल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थानी गीतों पर आधारित नृत्य और मॉडलिंग के इस संगीतमय कार्यक्रम में समाज सेवी ओर ऑटोमोबाइल्स विक्रेता राजाराम धारणिया थे। श्रीमति उषा कंवर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। गौरबंध नखरालो भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में बीकानेर सौ से अधिक कलाकारों ने अपनी सहभागिता दर्ज की और अपनी अपनी विधा में, नृत्य एवं संगीत आधारित अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम के अतिथियों ओर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर राजस्थानी नृत्यों की कलाकारो ने प्रस्तुतियां दी ।उसके उपरांत समूह राजस्थानी लोकनृत्य, मॉडलिंग, ओर कलाकारों ने संगीतमय गीतों जैसी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां हुई ।
साथ ही अन्य कलाकारों ने एकल प्रस्तुति के रूप में नृत्य और संगीत आधारित कई बेहतरीन कार्यक्रम पेश किए। इस कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ समाजसेवी अर्चना सक्सेना ने किया।कार्यक्रम में शामिल सभी संस्थाओं व कलाकारों को अतिथियों के द्वारा शील्ड, मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एनडी रंगा, पन्ना लाल नांगल, संगीता शेखावत, पुनीत ढाल, शांति देवी चौहान, नित्यानंद पारीक, त्रिलोक सिंह चौहान , जयसिंह चौहान आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।