संविधान की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी शहर ओर देहात विधि प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न
संविधान की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी शहर ओर देहात विधि प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न।
आईरा समाचार बीकानेर। बीकानेर शहर भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एडवोकेट चतुर्भुज सारस्वत ने शुक्रवार को अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बीकानेर भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ देहात व शहर बीकानेर के द्वारा संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार शाम को बीकानेर कचहरी परिसर में बैठक आयोजित की गई। जिसमें।एडवोकेट मुमताज अली भाटी, एडवोकेट बिहारी सिह राठौड़, एडवोकेट किशोर सिंह शेखावत, एडवोकेट विवेक शर्मा , एडवोकेट विजयपाल सिंह शेखावत सहित आदि अधिवक्ताओ द्वारा संविधान की प्रस्तावना व मूल अधिकारों व सविधान में किये जा रहे संशोधनो तथा वर्तमान परिपेक्ष में सवैधानिक संस्थाओं व नैतिक कर्तव्यों के बारे में विस्तृत रूप में चर्चा की गई।इससे पहले वकीलों के द्वारा भारत माता के तेल चित्र पर माला अर्पण की गई , बैठक कार्यक्रम का संचालन चतुर्भुज सारस्वत द्वारा किया गया। तथा विजयपाल सिंह शेखावत द्वारा मंचासीन व सभी उपस्थित अधिवक्ताओं व अगन्तुओ का धन्यवाद किया गया व कार्यक्रम समापन पर राष्ट्रगान का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में बार के वरिष्ठतम अधिवक्ता दामोदर शर्मा, राजेश श्रीवास्तव, अरविंद सिंह शेखावत, जितेंद्र सिह शेखावत, नवनीत मारू, सुनील आचार्य,केदार नाथ सारस्वत,पवन सारस्वत,शिखा यादव शिवचन्द भोजक, गिरिराज व्यास ,मनोज बिश्नोई ,कुलदीप सिंह राठौड़,सरजीत सिंह सुरेश बालेचा आदि उपस्थित रहे।