Logo

हत्थे चढ़ गये पुलिस के लिये चुनौति बने चैन स्नैचर,आईरा समाचार बीकानेर,

 अख्तर भाई:————————–आईरा समाचार

हत्थे चढ़ गये पुलिस के लिये चुनौति बने चैन स्नैचर।

U

बीकानेर। शहर की दाऊजी रोड़ तेलीवाड़ा मोड़ पर पिछले दिनों स्कूटी सवार एक शिक्षिका के गले से सोने की चैन झपटकर भागे बदमाश और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है। जानकारी के अनुसार एसपी योगेश यादव के निर्देश पुलिस टीमों ने संयुक्त प्रयास करते हुए हनुमानगढ़ के डबली जाटान से दो युवकों को धर दबोचा है। युवकों को पहचान अभी उजागर नहीं की गई है, उन्हें बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी हनुमानगढ़ से बीकानेर वारदात करने ही आए थे। उनका पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने बीकानेर आते ही पहले एक मोटरसाइकिल चुराई। बाद में उसी मोटरसाइकिल को वारदात में काम में लिया। चेन स्नेचिंग के बाद आरोपी मोटरसाइकिल बीकानेर में ही लावारिस छोड़ गए।

      यह हुई थी वारदात

 जानकारी में रहे कि पांच दिन पहले श्रीडूंगरगढ़ निवासी हिजाब फातिमा पुत्री मासूम हुसैन सोनगिरी रोड़ स्थित अपने पीहर आई थी। इस दौरान देर शाम वह अपने चार वर्षीय बेटे को लेकर खरीददारी करने गई। दाऊजी रोड़ स्थित एक दुकान के आगे वह स्कूटी पर बैठी सामान मिलने का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान स्कूटी के बिल्कुल पीछे खड़े नकाबपोश युवक महिला के गले से चेन छीन ली और फरार हो गया। यह युवक काफी देर तक महिला की स्कूटी के पीछे था मगर वह उसे नजरंदाज कर गई। आरोपी का साथी पीछे गली में मोटरसाइकिल पर उसका इंतजार कर रहा था। सरेराह हुई चैन स्नैचिंग की इस वारदात को  आईजी ओमप्रकाश पासवान व एसपी योगेश यादव ने गंभीरता से लिया था। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण के नेतृत्व में चल रही जांच में डीएसटी व गंगाशहर थानाधिकारी नवनीत सिंह का विशिष्ट योगदान रहा। डीएसटी के एएसआई रामकरण सिंह व हैड कांस्टेबल दीपक यादव मय टीम ने कड़ी मेहनत से आरोपियों को ट्रेस किया है। थानाधिकारी नवनीत सिंह, कोतवाली थाने के कांस्टेबल चंद्रप्रकाश व सूर्या ने आरोपियों को हनुमानगढ़ से तलाश कर लाने में विशेष भूमिका निभाई। बताया जा रहा है कि डीएसटी ने करीब सौ सरकारी व प्राइवेट कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपियों का पता लगाया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.