Logo

भारत से पैदल हज यात्रा पर निकले शिहाब चोत्तूर की यात्रा को पाकिस्तान में रोक दिया गया है।

 आईरा वार्ता संपादक,इक़बाल खान बीकानेर  

भारत के केरल से सऊदी अरब के लिए पैदल हज यात्रा पर निकले शिहाब चोत्तूर की यात्रा को पाकिस्तान में रोक दिया गया। जी दरअसल केरल से करीब 3,000 किलोमीटर का सफऱ तय करते हुए शिहाब वाघा बॉर्डर पहुंचे थे, हालाँकि वीजा नहीं था और इसी के चलते पाकिस्तानी अफसरों ने उन्हें सीमा से आगे ही नहीं जाने दिया।

वहीं उनको रोकने के बाद शिहाब की ओर से लाहौर के एक शख्स सरवर ताज ने उच्च न्यायालय में एक अर्जी दाखिल की थी। जी हाँ और इसमें शिहाब को पाकिस्तान के रास्ते पैदल ही सऊदी अरब जाने की परमिशन देने की मांग की गई थी, हालांकि अदालत ने 29 साल के शिहाब को परमिशन देने की मांग वाली अर्जी को खर्जी कर दिया।

आपको बता दें कि केरल के रहने वाले शिहाब भाई ने इसी साल जून में केरल से अपनी यात्रा की शुरुआत की थी। बीते महीने वाघा बॉर्डर पहुंचने तक उसने लगभग 3,000 किलोमीटर का सफर तय किया था, हालाँकि वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान के आव्रजन अधिकारियों ने उसे रोक दिया क्योंकि उसके पास वीजा नहीं था। उसके बाद बीते बुधवार को लाहौर उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने शिहाब की तरफ से स्थानीय नागरिक सरवर ताज द्वारा दाखिल याचिका खारिज कर दी। इस दौरान पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता भारतीय नागरिक से संबंधित नहीं हैं, न ही उसके पास अदालत का रुख करने के लिए पावर ऑफ अटॉर्नी थी। वहीं अदालत ने भारतीय नागरिक शिहाब के बारे में पूरी जानकारी भी मांगी, जो याचिकाकर्ता नहीं दे सका।

आप सभी को यह भी पता हो कि शिहाब ने जून में यात्रा की शुरुआत करते हुए कहा था कि वह 2023 में सऊदी अरब में हज करेंगे और इसके लिए वह पैदल ही सफर पर निकल चुके हैं। जी दरअसल केरल में शिहाब के घर से सऊदी अरब स्थित मक्का की दूरी 8,640 किलोमीटर है और इसमें से 3 हजार किलोमीटर का सफऱ तय करते हुए वह वाघा बॉर्डर तक पहुंच गए थे। केरल के मलप्पुरम जिले के रहने वाले शिहाब ने भारत, पाकिस्तान, ईरान, इराक और कुवैत के रास्ते फरवरी 2023 में सऊदी अरब पहुंचने का प्लान बनाया था, जो पूरा नहीं हो सका।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.