Logo

गंगाशहर, सुजानदेसर वासियों ने पट्टे बनाने की मांग को लेकर किया कलेक्टर कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन

गंगाशहर, सुजानदेसर वासियों ने पट्टे बनाने की मांग को लेकर किया कलेक्टर कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन

आईरा समाचार अख्तर भाई। बुधवार को बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट के सामने उपनगर गंगाशहर सुजानदेसर की ओर से विरोध प्रदर्शन वह सांकेतिक धरना दिया गया। राजस्थान के मुख्यमंत्री को जिला कलेक्टर बीकानेर के मार्फत भेजा गया।
उसमें बताया गया भागीरथ नंदनी संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया कि उप नगर क्षेत्र मुख्य समस्या पट्टों की है उसके साथ ही मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जी रहे हैं यहां के लोग यहां एक डेढ़ लाख आबादी वाला क्षेत्र है सभी वर्ग के लोग यहां रहते हैं मगर मूलभूत सुविधाओं से वंचित है आधे शहर का गंदा पानी सुजानदेसर के आसपास फैला हुआ है किलोमीटर में जिस में बदबू मच्छरों ने जीना मुहाल कर रखा है ।बड़ी तादाद में यहा बीमारी फैलती रहती है मलेरिया डेंगू आदि मगर प्रशासन इस तरफ कोई सुध नहीं ले रहा है ।धरना स्थल पर संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता लखुराम गहलोत ने बताया कि लोगों के पास पट्टे नहीं होने के कारण हम लोग सुरक्षा का अभाव  करते हैं जबकि हम बीकानेर बसा था तब से बसे हुए हैं लोगों को पट्टे हर हाल में मिलने चाहिए इसके लिए लोग शुल्क जमा करवाने के लिए भी तैयार हैं मगर प्रशासन  के लिटिल प्रक्रिया कारण आमजन को पट्टा नहीं मिल रहा महिलाओं ने भी अपना रोष व्यक्त किया । औरतों ने जिला कलेक्टर के समक्ष बहुत देर तक नारे लगाए पट्टे दो पट्टे दो धरने में उपस्थित लोगों में पूर्व पार्षद रामलाल कच्छावा ,मूलचंद कच्छावा, रामकिशन तंवर, नेमी चंद गहलोत ,विकास कुंभार, चांदमल भाटी ,श्याम गहलोत ,अशोक कुमार, बाबूलाल माली, लक्ष्मण कुंभार, शंकर गहलोत ,उमा नायक, किरण राजपूत, रंजना गहलोत ,शुआ देवी, मुली देवी भाट ,भवरी देवी मेघवाल, सरला देवी, रामी देवी जाट ,लक्ष्मी सोनी ,सुमन भार्गव ,रूपा राम भाटी आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.