Logo

कल सावधान इंडिया 077 संस्था करेगी बीकानेर कलेक्टर का सम्मान,

      आईरा वार्ता ऑनलाइन समाचार बीकानेर।

आज घोषित किये गए कार्यक्रम के अनुसार वसुंधरा राजे समर्थक मंच राजस्थान के प्रदेश मंत्री तथा टीम सावधान इण्डिया077 अंतराष्ट्रीय अध्य्क्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने बताया कि पूर्व घोषणा के अनुसार कल दोपहर दोनो संगठनों के पदाधिकारियों के द्वारा उपरोक्त अवार्ड, सम्मान जिला धीस कार्यालय जाकर श्री भगवती प्रसाद कलाल को ससम्मान ,अवार्ड, शॉल, श्री फल, भेंट कर तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया जवेगा, भदौरिया ने बताया कि हाल ही में जिस प्रकार एक अशोभनीय व्यहार करते हुए राज्य सरकार के एक मंत्री ने जिला मजिस्ट्रेट, व जिला कलेक्टर कलाल साहब की अपमानित किया गया था उस विपरीत परिस्थितियों में कलाल साहब ने जो धैर्य, सौम्यता, सभ्यता, सहन शीलता, इन्सानीयत, का जो अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है वो सम्पूर्ण आई, ए, इसलॉबी, ब्यूरोक्रेसी, के लिए एक मिशाल है साथ ही बीकानेर जिले के लोगों के लिए एक गौरव की बात है कि इस प्रकार के संश्कार वान आई, ए, एस, बीकानेर जिले में पद स्थापित है आपने बीकानेर संस्कृति का भी मान बढ़ाया है आपके द्वारा पेश किए गए इस अनुकरणीय उदाहरण से हमारे दोनो संगठन अपने आप को गौरवशालीमहसूस कर रहे हैं,, समानित कर्ताओं मैं दोनो संगठन के श्री सुनील राज भामा, जितेंद्र सिंह सेंगर, शिवम सिंह भदौरिया, बजरंग सोनी, सलीम भाटी, अनीश बागवान, धन्नू जी सोनी, प्रेम प्रजापत, भूपेश मारू, खेम चन्द सोनी, राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित,ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया के द्वारा सम्मानित किया जवेगा,, साथ ही ठाकुर भदौरिया ने आज ही राज्य सरकार के उन मंत्री साहब को सूचना पहुंचा दी है कि भविष्य में जब भी आप बीकानेर दौरे पर आएंगे तो दोनों संगठनों के द्वारा आपको भारी आम जनता की आपत्ति का सामना करते हुए काले झंडे भी देखने pd सकते हैं अतः समय रहते आप सार्वजनिक तौर पर कलेक्टर साहब से माफी मांग ले। बी, एस, एन, एल, कर्मचारी नेता तथा एडवोकेट श्री कमल सिंह गोहिल भी पदाधिकारियों के साथ इस श्रेस्ठ सम्मान कार्यक्रम में सम्मान सहित शामिल होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.