Logo

मुस्लिम छींपा समाज के सामूहिक विवाह समारोह में 26 जोड़ें बने हमसफर

मुस्लिम छींपा समाज के सामूहिक विवाह समारोह में 26 जोड़ें बने हमसफर।

आईरा,वार्ता,समाचार, बीकानेर। मुस्लिम छींपा समाज का सामूहिक विवाह रविवार को रंगरेजान सामुदायिक भवन मोहता सराय में सम्पन्न हुआ। माचिस बॉक्स संग्रहणकर्ता मोहम्मद इकबाल देवड़ा ने बताया कि मुस्लिम छींंपा जमात कमेटी बीकानेर की ओर से आयोजित छठे इततिमाई शादी में 26 जोड़ों का निकाह हुआ। उन्होंने सामूहिक विवाह में भाग लेने वाले सभी दूल्हों व दुल्हनों को जीवन के नए सफर की मुबारकबाद देते हुए दुआ से नवाजा। मुस्लिम छीपा जमात कमेटी बीकानेर के सदर हाजी मो. युनूस टाक, उपसदर गनी मो. कुचेरा वाले, सचिव अकबर अली खादी, उपसचिव मो. इमरान मोलानी एडवोकेट, कोषाघ्यक्ष महबूब अली भाटी भीनासर वाले, उपकोषाघ्यक्ष उमर मोलानी,मुस्लिम छीपा जमात कमेटी के सभी मेबरान व मुस्लिम छीपा समाज के गणमान्य समाज के लोग मौजूद रहे। देववडा परिवार की तरफ से मुस्लिम छींपा जमात कमेटी व समाज के मोहम्मद रमजान, जाकिर हुसैन, मोहम्मद हारून, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद इमरान, मोहम्हद जमील, मोहम्मद अनवर अत्तारी, सोफ्फान,मोहम्मद मस्तूर, मोहम्मद तोफिक, मोहम्मद फैजुल अशरफ, मोहम्मद अली देवड़ा आदि ने भी शिरकत की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.