Logo

नागौरी तेलियान सामूहिक विवाह में 54 जोड़ों ने कबूला निकाह।आईरा न्यूज़ बीकानेर

जोड़ो ने मौजूद गणमान्यजन का लिया आशीर्वाद

 

आईरा वार्ता बीकानेर। कौम नागौरी तेलियान,इंतजामिया कमेटी की ओर से रविवार को जश्ने इज्तिमाई शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न हुआ। गजनेर रोड़ स्थित हसनैन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट प्रांगण में सम्पन्न हुए नागौरी तेलियान समाज के 11वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में 54 दूल्हा-दुल्हन निकाह के परिणय सूत्र में बंधे।

कमेटी के अब्दुल रऊफ राठौड़, प्रवक्ता अनवर अजमेरी ने बताया कि दूल्हा-दुल्हनों ने शहर की अलग-अलग मस्जिदों मदरसों के मौलवी , कारी , मौलाना  जिनमें अनीस अहमद, हाजी इकबाल, हाफीज साबीर, सलीम मौलानी, साबिर अशरफ एवं  कमेटी द्वारा नियुक्त  गवाहों वकीलों के समक्ष निकाह कुबूल किया।
निकाह स्थल पर सम्मेलन की शुरूवात तिलावते कलामे पाक बारगाहे रब में कार्यक्रम के सफल आयोजन की दुआ मांगी गई।इस मौके पर इस्लामी विद्वानों ने इस्लाम शादी विषय पर विचार व्यक्त करते हुए फिजूल खर्ची को रोकने सादगी से विवाह करने की बात करते हुए मोहम्मद साहब के आदर्शों सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए विश्व में शांति भाईचारे को कायम करने का आह्वान किया। सामूहिक विवाह सम्मेलन में कई बारातें बीकानेर से बाहर से आई। इस अवसर पर विवाह स्थल पर सबसे पहले पहुंचने वाले  दूल्हों को नगद राशि का उपहार प्रदान किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य कमेटी के 80 सदस्यों के साथ ही समाज के करीब- करीब एक हजार युवा कार्यकर्ताओं ने सहयोग प्रदान किया। सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाने में हाजी अब्दुल मजीद खोखर, एड.अनवर अली, हारून राठौड़, सिकंदर अली राठौड़, नदीम अहमद नदीम आदि ने विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग दिया।

हसनैन चेरिटेबल ट्रस्ट में हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंचे दूल्हे। सामूहिक विवाह में निकाह कबूलने के बाद सेल्फी लेते दुल्हनेंं
इन्होंने दिया दुल्हा-दुल्हनों को आशीर्वाद
शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला, कांग्रेस नेता कन्हैया लाल झंवर, संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन , अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अजीजुल हसन ग़ौरी , पूर्व न्यास अध्यक्ष ओर पीसीसी सदस्य हाजी मकसूद अहमद , भाजपा नेता डॉक्टर सत्यप्रकाश आचार्य, कांग्रेस शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत, पीसीसी सदस्य जियाउर रहमान आरीफ, कांग्रेस नेता अरविंद मिड्ढा, सीएमएचओ  डॉ. अबरार पंवार, पत्रकार सैय्यद अख्तर अली, भवानी आचार्य, रमजान मुगल, आरसी सिरोही, भावना भारद्वाज, एडवोकेट सैय्यद रोशन आरा, भाजपा नेता दीपक पारीक, भाजपा युवा नेता विजय मोहन जोशी,  अशरफ अली,  सफी देहलवी, पार्षद जावेद पडिहार, मनोनीत पार्षद आजम अली कायम खानी, अरुण जैन ,इकबाल समेजा, धन्नू खा ,माशुक अहमद शरीफ समेजा , रहमत अली, मेहबुब खान कायमखानी, पार्षद रमजान अली कच्छावा डा. हैदर मिर्जा बैग, दीवान सिंह सुरेन्द सिंह शेखावत, मैहमुद कुरेशी, अमजद अब्बासी, मोहम्मद रमजान रगरेज ,मेहबुब अली रंगरेज ङॉ. तनवीर मालावत ,साजिद सुलेमानी ,कन्हैया लाल कल्ला, चन्द्र शेखर चांवरीया, पार्षद हसन अली टाक  ,उमर दराज खान, पार्षद मुजाहीद हुसैन,सुनील गैदर, मौलाना अशरफी , पार्षद वसीम फिरोज अब्बासी, जितेन्द्र खत्री ,सुमीत कोचर, ताहिर हसन ,मौला बक्श , हारून  मेमन ,गुडू भाई थईम, फारूक चौहान, ऐजाज पठान सहित कमेटी सारे मेम्बरों ने शादी समारोह में शामिल होकर दुवाओं से नवाजा। इस अवसर पर 14 हजार बारातियों , मेहमानों आदि के लिए भोजन की व्यवस्था राम जी  कुम्हार हलवाई द्वारा की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.