Logo

नकारा भवनों को ध्वस्त करने की मुहिम जारी

   आईरा वार्ता अख्तर भाई बीकानेर 
बीकानेर। जिले में नकारा और जर्जर हुए सरकारी भवनों को ध्वस्त करने की मुहिम शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही। इस मुहिम के तहत प्रशासन की टीम ने आबकारी थाने पास जर्जर पड़े मौसम विभाग के पुराने भवन को ध्वस्त कर दिया गया। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने बताया कि जिले में जर्जर भवन कभी हादसे का सबब बन सकते है,ऐसे में इनकों चिन्हित कर ध्वस्त किया जा रहा है। इससे पहले गुरूवार को सदर थाना अमरसिंहपुरा के जर्जर लाल क्वार्टर्स को ध्वस्त कर दिये गये थे। शुक्रवार को प्रशासन की टीम ने पुराने मौसम विभाग के जर्जर भवन को भी गिराकर समतल कर दिया।  संभागीय आयुक्त ने बताया कि लाल क्वार्टर्स को ध्वस्त करने से यह क्षेत्र अवांछनीय गतिविधियों से मुक्त हुआ तथा आम जनता को भी इससे राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे नगर विकास न्यास को करोड़ों रुपए की आय होगी तथा इन स्थानों पर आवश्यकता के अनुसार पार्क, स्कूल और जन सुविधा के अन्य केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इस दौरान न्यास सचिव यशपाल आहूजा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता नरेश जोशी, सहायक अभियंता भव्यदीप सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.