Logo

दबंग किरायेदार ने कैंसर पीड़िता से सिर्फ एक दुकान का एग्रीमेंट किया और 6 दुकानों पर जबरन कब्ज़ा कर लिया,वंही दरोगा भी महिला की मदद नही कर रहे है।

आईरा वार्ता समाचार शमशाद भाई गोरखपुर,

कैंसर पीड़ित महिला, पारा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश हैं कि किसी भी जगह पर जबरन कब्ज़ा करने वाले दबंगों के खिलाफ सख्ती से पेश आएं और पीड़ितों को न्याय दिलाएं

मगर संवेदनहीन पारा थाना पुलिस का कैंसर पीड़िता व उसके भाई को डांटने और पत्रकारों के प्रति उनकी खुन्नस को दर्शाता वीडियो आया सामने।

बता दें कि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से ग्रसित सरौसा भरोसा क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित दलित महिला को कराना है अपना इलाज।

खुद को पत्रकार बताने वाले दबंग किरायेदार ने कैंसर पीड़िता से सिर्फ एक दुकान का एग्रीमेंट किया और 6 दुकानों पर जबरन कब्ज़ा कर लिया

पीड़िता ने दबंग किरायेदार से दुकाने खाली करने को कहा तो उसने खाली ना करने की धमकी देते हुए जाति सूचक गालियां दीं

जिसके बाद कैंसर पीड़िता ने पारा थाने की मोहान पुलिस चौकी पर कई बार न्याय की गुहार लगाई मगर नहीं हुई सुवाई।

पुलिस द्वारा टरकाने के बाद कैंसर पीडिता ने पत्रकार से अपनी बात अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए मांगी थी मदद।

मगर वर्दी के नशे में चूर इंसपेक्टर साहब वीडियो में साफ कहते नज़र आ रहे हैं कि पत्रकार ने बाइट लेकर दुकान खाली कराने का ठेका लिया है क्या…

तो साहब ये बताए कि दबंग किरायेदार से सेटिंग करके कैंसर पीड़िता की 5 और दुकानों पर जबरन कब्जा कराने का उन्होंने ठेका लिया हैं क्या…

एक निष्पक्ष पत्रकार का काम है कि समाज में हो रहे अच्छे बुरे कार्यों/कृत्यों को सरकार और जनता तक पहुंचना, तो क्या ये भी कोई अपराध हैसाहब ये भी बताएं कि क्या एक दुकान का एग्रीमेंट कर 5 और दुकानों पर जबरन कब्ज़ा कर लेना आपराधिक कृत नहीं है..क्या इस स्थिति में कैंसर से ग्रसित पीड़ित दलित महिला दुकानों को बेच अपना इलाज करा कर बचा पाएगी अपनी ज़िंदगी।कैंसर ग्रसित पीड़िता आरती रावत का नम्बर:-075184 55739

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.