कल होगा शुभारंभ सावधान इण्डिया 077,फायर मिनी ब्रिगेड स्टेशन एंड हेल्प लाइन सेंटर का पूर्व मंत्री श्री देवी सिंह भाटी के द्वारा
आईरा वार्ता समाचार इक़बाल खान, बीकानेर।
बीकानेर कल शुभारम्भ होगा सावधान इण्डिया 077,फायर मिनी ब्रिगेड स्टेशन एंड हेल्प लाइन सेंटर का पूर्व मंत्री श्री देवी सिंह भाटी, व भामाशाह श्री महावीर रांका के द्वारा किया जावेगा उद्घाटन, हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए राज्य की जानी मानी स्वयंसेवी संस्था सावधान इण्डिया 077 के द्वारा कल दिनाँक 21,10,22को दोपहर 01,00 बजे स्थानीय कस्टम पॉइंट, मटका गली चौराहे पर, सांखला रेलवे क्रोसिंग पर ,,सावधान इण्डिया 077 मिनी फायर बिग्रेड स्टेशन एंड हेल्प लाइन सेंटर्स का सुभारम्भ किया जावेगा, अपने आप मैं अनूठे इस अग्नि समन सेंटर पर तारीख,21,10,22से 24,10,22की देर रात्रि तक चार दिन चौबीस घण्टे संस्थान के कार्यकर्ता अलर्ट मोड़ पर रहकर सहर के संकड़े मार्गों, मोहल्लों आदि में त्यौहार के अवसर पर किन्ही कारणों वस दुकानों, मकानों, प्रतिष्ठानों आदि में आग जनी की घटना की सूचना मिलने पर छोटे छोटे आग बुझाने वाले सिलिंडर के साथ दुपहिया वाहनों के माध्यम से घटना स्थलों पर पहुंच कर बड़ी ही बहादुरी व निडरता के साथ आग पर काबू पाने का सफल प्रयास करते हैं पिछले आठ वर्षों से देखने में भी आया है कि टीम के द्वारा लगभग सात से आठ स्थानों पर लगी आगों को बुझाने में सफलता प्राप्त की गई है,,ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने बताया कि हमारी टीम के द्वारा सहर वाशियों को सभी प्रकार की सेवाएं सदैव निशुल्क प्रदान की जाती है इस बार संस्था को भामाशाह श्री महावीर रांका के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान कर अग्नि समन सिलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं,,, ठाकुर भदौरिया के नेतृत्व में तीन अलग अलग स्थानों पर पॉइंट पर सेवाएं देने के लिए टीमों का गठन किया गया है फायर बिग्रेड स्टेशन पर सलीम भाटी, अनीश बागवान, सहजाद मुगल, बजरंग सोनी, धन्नू सोनी, हेमन्त सोनी,डॉक्टर रमेश ओझा, गोपाल बणिया, बजरंग हलदुनिया, क्रांति सोनी, शिवम सिंह भदौरिया,जितेंद्र सिंह सेंगर,, सूरज भान सिंह, भानु प्रताप सिंह, रतन बिहारी पॉइंट पर सरदार गुरु चरण सिंह, सरदार प्रदीप सिंह, राजेन्द सिंह राजपुरोहित, आनंद सिंह भदौरिया,ट्रोमा सेंटर पर दुर्घटना ग्रस्त होकर आने वाले घायलों की सेवा सुसेवा हेतु हर समय अलर्ट रहकर सेवा देने वाली टीम में राम दयाल सोनी, कालू उर्फ विनोद पाण्डे, सूरज सिंह भदौरिया, भूपेश मारू,प्रेम प्रजापत, खेम चन्द सोनी, आदि सेवा प्रदान करेंगे जरूरत पड़ने पर टीम के सभी कार्यकर्ता रक्क्त दान करने के लिए भी कृत संकल्पित रहेंगे।