बीकानेर से शायद ही भाजपा का विजय आचार्य जैसा कोई नेता होगा जिसने पार्टी संगठन को इतना समय दिया हो
आईरा वार्ता समाचार,बीकानेर से शायद ही भाजपा का विजय आचार्य जैसा कोई नेता होगा जिसने पार्टी संगठन को इतना समय दिया हो ।बीकानेर। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से अब की बार भाजपा से टिकट की प्रबल दावेदारी जता रहे ।बीकानेर शहर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य विजय आचार्य द्वारा पिछले 34 वर्षों मे संगठन द्वारा दिये गये दायित्वों को उन्होंने पूरी निष्ठा से सफलता पूर्वक निर्वहन किया है,।जिनमें पार्टी संगठन के दायित्व रहें हैं निम्न प्रकार से-सन 1986-87 मे भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर महामंत्री बने ,सन 1992-93 मे भारतीय जनता युवा मोर्चा पूराना शहर मण्डल अध्यक्ष बने ,सन् 1994 नगर परिषद चुनाव मे पार्षद बनने के पश्चात् पार्टी ने नियन-उपनियम समिति का चैयरमैन बने,सन 1997 मे भाजपा पुराना शहर मण्डल का महामंत्री बने,सन् 1998 मे भारतीय जनता युवा मोर्चा का जिलाअध्यक्ष बने,सन् 1999 मे दुरसंचार सलाहकार समिति मे सदस्य मनोनित किया एंव भारत सरकार के युवा एंव खेल-कूद मंत्रालय मे संभाग प्रभारी बने , सन 2001 मे भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति मे सदस्य मनोनीत हुए।।सन 2003 मे भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान के द्वारा सीकर एंव बीकानेर देहात जिले का प्रभारी बने,सन 2012 मे प्रदेश भाजपा ने सदस्यता अभियान का जिला संयोजक मनोनित किया,अगस्त 2006 से जुलाई 2013 तक शहर जिला महामंत्री का दूसरा कार्यकाल पूर्ण किया,सन 2012 उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव मे मेरठ जिले के बतौर विधानसभा प्रभारी तीन सप्ताह तक इन्होंने चुनाव संचालन का दायित्व निभाया,सन 2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव मे नई दिल्ली की मोतीनगर विधानसभा सीट पर बतौर प्रभारी एक माह तक चुनाव संचालन का दायित्व निभाया ,अगस्त 2014 से 06 नवम्बर 2015 तक भाजपा शहर जिलाअध्यक्ष का कार्यकाल निभाया, इस दौरान नवम्बर 2014 मे हुए नगर निगम चुनाव मे पार्टी को भारी बहुमत से विजय दिलाई,अक्टूबर 2016 मे पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष के तहत प्रदेश स्तरीय समिति मे शामिल किया गया तथा श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों के प्रभारी का दायित्व सौपा गया।जनवरी 2017 मे पं. दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार विस्तार योजना के तहत प्रदेश स्तरीय समिति मे सदस्य के रुप मे शामिल किया गया तथा अजमेर व भरतपुर संभाग प्रभारी का दायित्व सौपा गया।अप्रेल 2017 मे पार्टी द्वारा भरतपुर जिला संघठन प्रभारी बनाया गया ।वर्तमान में 2020 मे राष्ट्रीय परिषद सदस्य के रुप मे मनोनीत है।