श्री कोलायत स्थित श्री कपिल मुनि मंदिर एवं देशनोक बीकानेर स्थित करणी माता मंदिर का प्रसाद योजना के अन्तगर्त होगा विकास अर्जुनराम मेघवाल
श्री कोलायत स्थित श्री कपिल मुनि मंदिर एवं देशनोक बीकानेर स्थित करणी माता मंदिर का प्रसाद योजना के अन्तगर्त होगा विकास अर्जुनराम मेघवाल
आईरा वार्ता बीकानेर। केन्द्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अजुर्न राम मेघवाल ने संस्कृति एवं पूवोर्त्तर क्षेत्र विकास, केन्द्रीय पयर्टन मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी के प्रति श्री कपिल मुनी मंदिर, श्रीकोलायत एवं श्री करणी माता मंदिर देशनोक को पयर्टन मंत्रालय की प्रसाद योजना के तहत शामिल करने पर आभार प्रकट किया है। केन्द्रीय मंत्री अजुर्न राम मेघवाल ने अवगत कराया है कि श्री कपिल मुनि मंदिर एवं श्री करणी माता मंदिर को प्रसाद योजना में सम्मिलित करने के लिए अनुरोध किया था।अब प्रसाद योजना के तहत इन धामिर्क स्थलों पर बुनियादी सुविधाओं का विकास संभव हो सकेगा तथा धामिर्क यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को इससे काफी सुविधा होगी। बुनियादी सुविधाओं के विकास से धामिर्क पयर्टन पर आने वाले यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि होगी जिससे इस क्षेत्र में पयर्टन के विकास में मदद मिलेगी।ध्यातव्य है कि प्रसाद योजना भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित योजना है जिसके तहत धामिर्क स्थलों पर बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जाता है, जिससे धामिर्क यात्रा पर आने वाले यात्रियों को लाभ हो एवं पयर्टन की संभावनाओं का विकास हो।इस योजना के तहत अब इन स्थलों पर तीथर्यात्रा सूचना केन्द्र, वेटिंग लाईन, शौचालय, पीने का पानी की सुविधा-जूता घर, प्रसाद काउन्टर, प्राथमिक उपचार केन्द्र, सामान कक्ष, केन्टीन, भोजनालय, एटीएम, बैठने की कुसिर्या, बहुसुविधा हाॅल, पाकिर्ंग, सौर ऊजार् पैनल, सीसीटीवी, सिम्यूरिटी आदि बुनियादी सुविधाओं का विकास होगा। मेघवाल ने सभी क्षेत्रवासियों को भी श्री कपिल मुनी मंदिर एवं श्री करणी माता मंदिर को प्रसाद योजना में शामिल होने पर बधाई दी। विदित है कि देशनोक स्थित श्री करणीमाता मंदिर विश्व प्रसिद्ध धामिर्क स्थल है जिसे चूहों वाली माता के नाम से जाना जाता है। इसी प्रकार श्री कपिल मुनि की कार्य स्थली है। इन दोनों की धामिर्क स्थानों पर प्रतिवर्ष लाखों यात्री दशर्न करने आते हैं। प्रसाद योजना के तहत इन स्थलों पर बुनिदयादी सुविधाओं का विकास होने से यात्रियों को सुगमता होगी एवं क्षेत्र में भी पयर्टन के अवसर बढ़ेगें जिससे रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी। मेघवाल ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश विकास के नऐ प्रतिमान गाढ़ रहा है और वे केन्द्रीय मंत्री एवं बीकानेर से सांसद होने के नाते बीकानेर क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध है।