Logo

सीएमएचओ अबरार ने दूषित मसालों और रसगुल्लों की खेप नष्ट

आईरा वार्ता अख्तर भाई,सीएमएचओ अबरार ने दूषित मसालों और रसगुल्लों की खेप नष्ट करवायी।

बीकानेर। दिवाली के मौके पर खाद्य पदार्थो में मिलावट खोरी की रोकथाम के लिये जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देश पर चलाये गये शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो जगह बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम देकर दूषित मसाले और रसगुल्लों की खेप नष्ट करवायी तथा सैंपल लिये। अभियान के तहत सीएमएचओं डॉ.मोहम्मद अबरार की अगुवाई में स्वास्थ विभाग की टीम ने सोमवार सुबह वैध मघाराम कॉलोनी के पास मेघवाल श्मसान गृह के पास एक नमकीन फैक्ट्री दबिश देकर मौके पर दूषित मसाले नष्ट करवायें और मौके पर भूजिया,नमकीन वगैरहा जब्त कर सैंपल लिये। इसके बाद बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र पहुंची टीम ने सेठिया फूड प्रोडक्ट की फैक्ट्री में दबिश देकर दूषित रसगुल्लों की बड़ी खेप बरामद कर करीब 861 किलों दूषित रसगुल्ले नष्ट करवाये जो बीकानेर समेत प्रदेश के कई शहरों में सप्लाई किये जाने थे । इस कार्यवाही के दौरान फैक्ट्री संचालक ने मौके पर स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही को लेकर विरोध जताया लेकिन सीएमएचओं डॉ.पंवार और उनकी टीम ने सख्ती दिखाते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया।  मौके पर,सीएमएचओं डॉ.पंवार ने बताया कि सेठिया फूड प्रोडेक्ट की फैक्ट्री निरीक्षण के दौरान पीपो में एक्सयार डेट के रसगुल्ले बरामद होने पर जब फैक्ट्री संचालक से जवाब तलब किया तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पीपों को खोलने पर रसगुल्लों में बदबू भी आ रही थी। टीम ने रसगुल्लों का सैंपल लेकर 861  किलो रसगुल्ले  जप्त कर नष्ट किया है। इसके साथ ही सैंपल को लेकर लैब में जांच के लिए भिजवाया गया है। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद फैक्ट्री संचालक पर कार्रवाई की जाएगी। सीएमएचओं ने बताया कि मिलावटखोरों और दूषित खाद्य पदार्थो पर अंकुश लगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.