Logo

मिलन रसगुल्ले नाम की पैकिंग में बड़ी मात्रा में खराब रसगुल्ले मिले है डॉक्टर अबरार पंवार की कार्रवाई,,

डेट एक्सपायर रस्गुल्ले व,खराब,आलू,का,पाउडर का माल बेचने की,थी,तैयारी,सीएमएचओ अबरार पंवार

बीकानेर। में चलाये गए शुद्व के लिये युद्व अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को दो अलग अलग जगहों पर कार्यवाही की गई। बीछवाल इंस्ट्रीयल एरिया स्थित एक रसगुल्ले की फैक्ट्री में स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है।वहीं पंडित धर्मकांटे के पीछे नमकीन की फैक्ट्री में कार्यवाही कर आलू व पुदीना पाऊडर नष्ट करवाया गया है। बताया जा रहा है कि इस नमकीन की फैक्ट्री में 50 किलो खराब आलू व 30 किलो पुदीना पाउडर नष्ट करवाकर नमकीन के सैंपल भी लिये गये है। उधर बीछवाल में 816 किलो एक्सपाइरी रस्सगुले भी नष्ट करवाएं गये है।जानकारी मिली है कि सीएमएचओ डॉ.अबरार पंवार के नेतृत्व में सेठिया स्वीट्स प्रोडेक्ट्स नाम की यह फैक्ट्री है जिसमें मिलन रसगुल्ले नाम की पैकिंग में बड़ी मात्रा में खराब रसगुल्ले मिले है, जिनको स्वास्थ्य विभाग की ओर से नष्ट करवाया गया। दरअसल,दीवाली त्योहार को देखते हुए स्वास् थ्य विभाग की ओर से मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चला रखा है। इस अभियान के तहत बीकानेर जिले में सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार के नेेतृत्व में युद्ध स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। डॉ पंवार ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। जहां से शिकायत मिलेगी वहां पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.