प्याज व्यापारी कातिलाना हमला बदमाशों ने हाथ पैर तोड़े,आईरा न्यूज
व्यापारी बरकत अली पर हमला हाथ पैर तोड़े करोड़ों के लेन देन का हो सकता है मामला दो नामजद।
बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में एक व्यापारी पर हुए कातिलाना हमले ने एक बार फिर भय का माहौल पैदा कर दिया है।यह घटना शनिवार की सुबह पूगल रोड़ सब्जी मंडी के सामने की बताई जा रही है। सीओ सिटी डीवाईएसपी दीपचंद सहारण ने बताया कि हमला पूगल मंडी में प्याज के व्यापारी बरकत अली पर हुआ है। शनिवार सुबह जब वह मंडी के बाहर था, उसी वक्त हमला हुआ। उसके हाथ व एक पैर में गंभीर फ्रेक्चर हुए हैं। मामला रूपयों के लेन देन का है। हालांकि कितने रूपयों का लेनदेन है यह अभी जांच का विषय है। पुलिस ने साजिद भुट्टा व इब्राहिम सहित अन्य के खिलाफ धारा 307 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। परिवादी ने पचास हजार रुपए लगाया है। सीसीटीवी में तीन व्यक्ति दिख रहे हैं।