कोटगेट पर रेलवे फाटक पिकअप गाड़ी ने मारी, टक्कर गेट को किया छतिग्रस्त और फिर
कोटगेट पर रेलवे फाटक पिकअप गाड़ी ने मारी, टक्कर गेट को किया छतिग्रस्त और फिर
आईरा वार्ता,बीकानेर।बीकानेर शहर में नासूर बने रेलवे फाटक पर शनिवार की सुबह बड़ा हादसा होते-होते बचा गनीमत यह रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई जानकारी के अनुसार रेलवे फाटक खुलने के बाद एक पिकअप गाड़ी की टक्कर से रेलवे फाटक अटक गया जिसकी वजह से फाटक क्षतिग्रस्त हो गया हादसे के बाद गाड़ी चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया घटना की सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को जप्त किया लेकिन इस वजह से काफी देर तक गेट क्षतिग्रस्त ही रहा और बिना फाटक के ही रेल को आना जाना पड़ा कई घंटे यातायात प्रभावित रहा