Logo

इंसानों का खून चूसने वाले एक जोंक,को टाइगर ने दबोचा,

एसीबी  की कार्रवाई : राजस्व निरीक्षक 11 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

आईरा समाचार,,,आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी

airavarta.in@iqbal khan, जयपुर : ए.सी. बी. मुख्यालय के निर्देश पर अलवर – प्रथम इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये अशोक कुमार राजस्व निरीक्षक (गिरदावर) वृत्त-बाबरिया, तहसील बानसूर, जिला अलवर को परिवादी से 11 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए. सी. बी. की अलवर – प्रथम इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी पैतृक भूमि के संबंध में बहनों के हक त्याग की प्रक्रिया करने तथा रहन के संबंध में नो-ड्यूज जारी करने की एवज में अशोक कुमार राजस्व निरीक्षक ( गिरदावर ) वृत्त – बाबरिया, तहसील बानसूर, जिला अलवर द्वारा 11 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है।जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. विष्णुकान्त के सुपरवीजन में एसीबी की अलवर – प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक प्रेमचंद एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये अशोक कुमार पुत्र जयराम निवासी कोटपूतली, जिला जयपुर हाल राजस्व निरीक्षक (गिरदावर) वृत्त – बाबरिया, तहसील बानसूर, जिला अलवर को परिवादी से 11 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम. एन. के निर्देशन में आरोपी के निवास, अन्य ठिकानों की तलाशी एवं पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.