Logo

मिलादुन्नबी के दिन 9 अक्टूबर 2022 सुबह 7:30 बजे जुलूसए मोहम्मदी निकाला जाएगा जुलूस की रवानगी मौहल्ला दमामियांन से शुरू होकर मोहल्ला पिजारन मोहल्ला से होते हुवे,,

आईरा वार्ता समाचार इक़बाल खान बीकानेर

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूसए मोहम्मदी के लिए एक मीटिंग रखी गई जिसमें बीकानेर शहर के तनजीमे आईमां अहले सुन्नत बीकानेर के वरिष्ठ लोग शामिल हुए भारतीय मुस्लिम शांति मिशन के जिम्मेवार भी इस मीटिंग में शामिल हुए जश्ने ईद मिलादुन्नबी के दिन 9 अक्टूबर 2022 सुबह 7:30 बजे जुलूसए मोहम्मदी निकाला जाएगा जुलूस की रवानगी मौहल्ला दमामियांन से शुरू होकर मोहल्ला पिजारन मोहल्ला छिपांन लाल गुफा गोगा गेट मोहल्ला गुजरान पुरानी जेल रोड सिटी कोतवाली मोहल्ला भिशतियान सब्जी मंडी कोटगेट से मोहल्ला मांहावतान 2 पीर होते हुए मोहल्ला कस्साबान जुलूस पहुंचेगा।जुलूस में आने वालों के लिए मशवरा किया गया कि किसी प्रकार का वाहन नहीं लाना है किसी तरह की डीजे की अनुमति नहीं है किसी प्रकार के नारेबाजी नहीं होगी शांति के साथ चलना है जुलूस के लिए अहम मशवरा राय यह भी हुई की मीडिया के लोगों से मिलकर यह बताया जाए कि जुलुस से संबंधित सभी तरह की न्यूज़ सिर्फ भारतीय मुस्लिम शांति मिशन व आईमा ए तंजीम बीकानेर की ही लगाई जाए जुलूस में आने वाले सफेद कपड़े या किसी भी कलर के कपड़े साफ-सुथरे पहनकर तशरीफ लाएं अपने सर पर टोपी लगा कर हुजूर की मोहब्बत में खामोशी के साथ धीरे धीरे दरूद शरीफ पढ़ते हुए जुलूस में चलते रहे जुलूस में आने वाले हजरात से गुजारिश है कि शहर में हर तरह का ख्याल रखें यह हमारा खुद का शहर है यहां जुलूस में चलते वक्त गंदगी वगैरह ना फैलाएं और जो लोग शिरनी मिठाई वगैरह बांटते हैं उनसे गुजारिश है कि वह उन्हें पैकेट बनाकर देवें जुलूस में शामिल होने के लिए अलग-अलग कमेटियां बनाई गई अलग-अलग कार्यकर्ताओं से संपर्क किया गया और उन्हें जिम्मेदारी दी गई जुलूस में आईमा ए तंजीम के सदर मौलाना इकरमाद्दीन साहब मुफ्ती जमील साहब हाफिज फरमान अली मौलाना नौशाद अहमद हाफिज मुनीर साहब मौलाना अब्दुल वहीद अशरफी साहब हाफिज जाकिर हुसैन सुलेमानी मुफ्ती अशफाक उल्ला रिजवी मौलाना सलीम रिजवी मौलाना मुमताज नईमी मेराज खान हाजी नसीम अजीज अहमद वली मोहम्मद गौरी सुलेमानी कयूम भाई अता हुसैन कादरी सनाउल्लाह खान यकीन उद्दीन डग्गा अनवर अजमेरीअब्दुल सत्तार छिंपा सिकंदर भाई फुरकान डॉक्टर हैदर मिर्जा रईस अली मौलाना असगर साहब हाफिज मोहम्मद आरिफ साहब वो दीगर इस मशवरे में शामिल हुए इंशाल्लाह जुलूस 9/10/ 2022 को सुबह 7:30 बजे मोहल्ला दमामियान शीतला गेट से मेहमानों के जरिए झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा सिटी कोतवाली थाने के अंदर जनाब एसपी साहब जनाब सिटी सीओ दीपचंद जी और जनाब नवनीत जी इनके साथ शहर के मोजिज आज रात मैं बैठकर जुलूस के मुताबिक बातचीत करी जिसमें जुलूस में वाहन ना लाने का एसपी साहब ने अनुरोध किया और कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि जुलूस में किसी तरह के का डीजे माइक दूसरे किसी भी प्रकार के विकल्प जैसे मोटरसाइकिल कार जीप यह सब मना है_

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.