पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ओर गो सेवक देवश्री की मौजूदगी में धरणीधर ग्राउंड में रावण, मेघनाद, कुंभकर्ण का पूतला फूंका गया
पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ओर गो सेवक देवश्री की मौजूदगी में धरणीधर ग्राउंड में रावण, मेघनाद, कुंभकर्ण का पूतला फूंका गया
आईरा वार्ता अख्तर भाई,बीकानेर। बीकानेर में बुधवार को विजय दशमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। बीकानेर में डॉ करणी सिंह स्टेडियम, धरणीधर मैदान, मेडिकल कॉलेज ग्राउंड सहित अनेक स्थानों पर रावण व उसके परिवार के कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले फूंके गए। इस मौके पर धरणीधर एकता कमेटी के तत्वावधान मे धरणीधर मैदान में रावण, मेघनाद, कुंभकर्ण के पुतले फूंके गए मेहमान अतिथि के तौर पर पूर्व सिंचाई मंंत्री देवी सिंह भाटी, शिक्षामंत्री डॉ बीडी कल्ला, समाजसेवी देवकिशन चांडक (देवश्री), कर्मचारी नेता महेश व्यास, पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य, पत्रकार मधु आचार्य (आशावादी), महामंडलेश्वर सरजूदास जी महाराज, राजेश चूरा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।