Logo

भव्य अंदाज में निकली श्रीराम जी की झांकियों  देखने के लिये उमड़ा सैलाब

भव्य अंदाज में निकली श्रीराम जी की झांकियों  देखने के लिये उमड़ा सैलाब,

हनुमान बने सलीम ने किया बलवान शाह पीर की दरगाह में हाजरी लगाई

आईरा समाचार अख्तर भाई,बीकानेर। विजयदशी के मौके पर इस बार दो साल बाद निकली श्रीराम जी की भव्य झांकियों को देखने के लिये सडको पर जन सैलाब उमड़ पड़ा । इस मौके पर बीकानेर दशहरा कमेटी, श्रीराम लक्ष्मण दशहरा कमेटी और धरणीधर दशहरा उत्सव कमेटी की ओर से निकाली गई भव्य झांकियों का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। मुख्य झांकी बीकानेर दशहरा कमेटी की ओर से निकाली गई जो रानी बाजार से रवाना होकर शहर के अंदरूनी मार्गो से होती हुई डॉ.करणी सिंह स्टेडियम पहुंची। बीकानेर दशहरा कमेटी की भव्य झांकी में हर बार की तरह इस बार भी हनुमान बने सलीम भाटी आकर्षण का केन्द्र रहे। मजबूत कदकाठी के सलीम भाटी जब हनुमानजी का रूप धारण कर श्रीराम के जयकारें लगाये तो जन सैलाब ने भी श्रीराम के जयकारों से माहौल गूंजायमान कर दिया। सांप्रदायिक सौहाद की मिसाल बने सलीम भाटी जब हनुमानीजी के भेष में अपनी गद्दा लेकर कोटगेट पर सांप्रदायिक सौहार्द की प्रतीक बलवान शाह पीर की बाबा की दरगाह में सजदा करने के लिये पहुंचे तो उत्साही लोगों ने गगनभेदी जयकारें लगाकर उनका स्वागत किया। सलीम भाटी ने हनुमानजी के रूप में बलवान शाह पीर की दरगाह पर सजदा कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी। इस मौके पर भाजपा नेता अनिल पाहुजा, पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा, कांग्रेस नेता एनडी कादरी,त्रिलोक सिंह चौहान,कॉमरेड कमल सिंह गोहिल,दरगाह के खादिम छोटू सा, पत्रकार सैय्यद अख्तर, भवानी आचार्य, के.कुमार आहूजा, दिलीप गुप्ता ओर एसआई सुरेंद्र प्रजापत भी मौजूद रहे । जानकारी के अनुसार इस बार सलीम के पैर में गंभीर चोट है। वो आसानी से चल नहीं पा रहे थे लेकिन इस बार भी फिर भी उन्होने बीकानेर की गंगा जमुनी संस्कृति की परंपरा का कायम रखने के लिये श्रीराम जी की झांकी में हनुमानजी बनकर शामिल हुए और उत्साह के साथ जयकारें लगाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.