बीकानेर नवनियुक्त थाना अधिकारी श्री वेदपाल जी का थाना नया शहर में शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया
आईरा वार्ता ऑनलाइन,जब्बार बीकानेर समाचार
आज बीकानेर शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में नवनियुक्त थाना अधिकारी श्री वेदपाल का थाना नया शहर में शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया तथा उन्हें शहर बीकानेर की कानून व्यवस्था को दुरूस्त बनाये रखने की प्रार्थना की।सम्मान समारोह में पार्षद वार्ड नं 2 श्रीमती सुधा आचार्य, श्री अनिल हर्ष अध्यक्ष पुराना शहर मण्डल भाजपा, श्री राम शंकर रंगा पूर्वजिलामंत्री भाजयुमो, श्री नारायण पुरोहित, श्री ऋषिराज व्यास,जय प्रकाश दिनेश पुरोहित,सत्यनारायण एवम अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।थानाधिकारी वेदपाल ने भी उपस्थित सभी भद्रजनों को शहर बीकानेर की व्यवस्था को दुरूस्त रखने का वायदा किया