Logo

माहेश्वरी समाज का डांडिया उत्सव 1अक्टूबर को,वर्ष की भांति इस वर्ष भी माहेश्वरी युवा संगठन (शहर) बीकानेर द्वारा समाज के लिए माहेश्वरी डांडिया उत्सव

माहेश्वरी समाज का डांडिया उत्सव 1 अक्टूबर को

नवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माहेश्वरी युवा संगठन (शहर) बीकानेर द्वारा समाज के लिए माहेश्वरी डांडिया उत्सव 2022 का आयोजन पूगल रोड़ स्थित माखन भोग उत्सव कुंज में 01 अक्टूबर 2022 को होगा ।संगठन अध्यक्ष विमल चांडक के अनुसार सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है जो कार्यक्रम की रूप रेखा तय करेगी ।संगठन सचिव शेखर पेड़ीवाल ने बताया कि कार्यक्रम के सहभागी के रूप में देवकिशन चांडक “देवश्री” व श्रीराम ग्रुप के श्रीराम सिंघी होंगे । कार्यक्रम में न केवल स्थानीय बल्कि नोखा, नापासर व श्रीडूंगरगढ़ के भी माहेश्वरी बंधु शामिल होंगे । मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन, तृषा तृप्ति धर्मपत्नी ओमप्रकाश जी (आईजी, बीकानेर) व देवकिशन चांडक “देवश्री’ शामिल होंगे ।संगठन सांस्कृतिक मंत्री नवनीत दम्माणी ने बताया कि डांडिया महोत्सव में इंदौर से डीजे ताश कार्यक्रम में शिरकत करेगी ।कोषाध्यक्ष कपिल लढ़ा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रवेश माहेश्वरी बंधुओं के लिए निशुल्क रहेगा साथ ही अनेक पुरस्कार दिए जाएंगे जिनमे मुख्यतः बेस्ट कपल, बेस्ट किड्स (मेल व फीमेल), बेस्ट ग्रुप, मिस्टर नवरात्रा, मिस नवरात्रा आदि होंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.