बीकानेर पुलिस व लुटेरो की आमने सामने भिड़त पुलिस फायरिंग में………….
दिन दहाड़े हुई करोड़ों के ज्वैलरी पार्सल की लूट,पुलिस ने दो घंटे में दबोच लिये लुटेरे
आईरा समाचार अख्तर बीकानेर । शहर में बुधवार को दिन दहाड़े हुई लूट की वारदात से सनसनी फैल गई। व्यास कॉलोनी थाना इलाके में सादुल गंज के मनीष गॉर्डन के पास हुई ज्वैलरी पार्सल की लूट की सूचना मिलने के बाद अर्लट हुई पुलिस ने महज दो घंटे के अंतराल में लूटेरों से मुठभेड़ कर को धर दबोचा और उनसे लूट का पॉर्सल भी बरामद कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह अहमदाबाद से बीकानेर आई मिलन ट्रेवल्स की लक्जरी बस में पौने दो करोड़ की ज्वैलरी का पॉर्सल आया था,कूरियर ऐजेंट तोलाराम पुत्र हिराराम प्रजापत निवासी गुढ़ा जिला सिरोही सुबह ९ बजे मिलन ट्रेवल्स के ऑफिस यह पॉर्सल लेने के बाद अपने सहयोगियों के साथ वेगनआर कार में बैठकर रवाना हुआ तभी मनीष गॉर्डन के पास बिना नंबरी बोलेरों कैम्पर में पीछा करते पहुंचे लूटेरों ने कार को रोक लिया उनमें से एक लूटेेरे ने कार में सवार तोलाराम और सहयोगियों पर पिस्तोल तान दी तथा कार में तोडफ़ोड़ कर ज्वैलरी पॉर्सल लूट ले गये। इसकी सूचना मिलने के बाद एसपी योगेश यादव के निर्देश पर पुलिस ने जिलेभर में कड़ी नाकाबंदी कर दी। मौके पर जांच के लिये पहुंचे एएसपी सिटी अमित बुढ़ानिया,सीओ सदर पवन भदौरिया और सीआई सदर विकास विश्रोई ने घटना की जानकारी जुटाई और सीसीटीवी कैमरों के फुटैज खंगाले तो वारदात को अंजाम देकर भागे लूटेरों की बिना नंबरी कैंपर गाड़ी ट्रेस हो गई। अभय कंमाड सेंटर से गाड़ी लॉकेशन पता करवाई तो यह गाड़ी जोधपुर बाईपास से होते हुए मूण्डसर गांव की तरफ नजर आई। इसकी सूचना मिलने के बाद एसएचओ जामसर जगदीश पंडार,एसएचओ देशनोक संजस सिंह और एसएचओं जसरासर देवीलाल की टीमों ने मूण्डसर में घेराबंदी कर ली।
पुलिस को जानकारी मिली कि लूटेरों की गाड़ी मूंडसर की रोही में भैंराराम की ढाणी में खड़ी है। पुलिस मौके पर लूटेरों को पकडऩे के लिये पहुंची तो लूटरों ने पहले तो अपनी गाड़ी एसएचओ जसरासर देवीलाल की गाड़ी पर चढ़ाने का प्रयास किया और फायरिंग भी शुरू कर दी। जवाब में एसएचओं जसरासर ने भी लूटेरों पर दो रांउण्ड फायर किये। इसे घबराये लूटेरों खेतों में भाग छूटे जिन्हे पुलिस की टीमों ने घेराबंदी में लेकर दबोच लिया। पुलिस ने लूटेरों की पहचान फिलहाल उजागर नहीं की है। पकड़े गये पांचों लूटेरों में तीन हार्डकोर अपराधी है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट का पॉर्सल और हथियार भी बरामद किये है। लूटेरों के खिलाफ नापासर थाने में पुलिस पर जानलेवा हमला और आम्र्स एक्ट के तहत दो अलग अलग केस दर्ज किये है।रैकी कर दिया वारदात को अंजाम पूछताछ में पता चला कि लूटेरों ने रैकी करने के बाद ज्वैलरी पार्सल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बिना नंबरी कैंपर में हथियारों से लैस लूटेरे सुबह करीब साढे आठ बजे ही मिलन ट्रेवल्स के आस पास चक्कर लगा रहे थे। उन्हे पहले से ही इसकी सूचना थी कि अहमदाबाद से आने वाली बस में करोड़ो के ज्वैलरी का पॉर्सल आ रहा है। लूटेरों ने कूरियर ऐजेंट अमरचंद की रैकी भी पहले ही कर ली थी और मौका मिलते ही लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये। बताया जाता है कि पॉर्सल में जीपीएस लगा हुआ था,लूटेरों को इसकी जानकारी नहीं थी कि जिस पार्सल को लेकर वो भाग रहे हैं, उसमें जीपीएस लगा है। पॉर्सल में लगे जीपीएस से लूटेरों की लॉकेशन पुलिस को पता चल गई थी।
दिन दहाड़े हुई करोड़ों के ज्वैलरी पार्सल की लूट,पुलिस ने दो घंटे में दबोच लिये लुटेरे बीकानेर । शहर में बुधवार को दिन दहाड़े हुई लूट की वारदात से सनसनी फैल गई। व्यास कॉलोनी थाना इलाके में सादुल गंज के मनीष गॉर्डन के पास हुई ज्वैलरी पार्सल की लूट की सूचना मिलने के बाद अर्लट हुई पुलिस ने महज दो घंटे के अंतराल में लूटेरों से मुठभेड़ कर को धर दबोचा और उनसे लूट का पॉर्सल भी बरामद कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह अहमदाबाद से बीकानेर आई मिलन ट्रेवल्स की लक्जरी बस में पौने दो करोड़ की ज्वैलरी का पॉर्सल आया था,कूरियर ऐजेंट तोलाराम पुत्र हिराराम प्रजापत निवासी गुढ़ा जिला सिरोही सुबह ९ बजे मिलन ट्रेवल्स के ऑफिस यह पॉर्सल लेने के बाद अपने सहयोगियों के साथ वेगनआर कार में बैठकर रवाना हुआ तभी मनीष गॉर्डन के पास बिना नंबरी बोलेरों कैम्पर में पीछा करते पहुंचे लूटेरों ने कार को रोक लिया उनमें से एक लूटेेरे ने कार में सवार तोलाराम और सहयोगियों पर पिस्तोल तान दी तथा कार में तोडफ़ोड़ कर ज्वैलरी पॉर्सल लूट ले गये। इसकी सूचना मिलने के बाद एसपी योगेश यादव के निर्देश पर पुलिस ने जिलेभर में कड़ी नाकाबंदी कर दी। मौके पर जांच के लिये पहुंचे एएसपी सिटी अमित बुढ़ानिया,सीओ सदर पवन भदौरिया और सीआई सदर विकास विश्रोई ने घटना की जानकारी जुटाई और सीसीटीवी कैमरों के फुटैज खंगाले तो वारदात को अंजाम देकर भागे लूटेरों की बिना नंबरी कैंपर गाड़ी ट्रेस हो गई। अभय कंमाड सेंटर से गाड़ी लॉकेशन पता करवाई तो यह गाड़ी जोधपुर बाईपास से होते हुए मूण्डसर गांव की तरफ नजर आई। इसकी सूचना मिलने के बाद एसएचओ जामसर जगदीश पंडार,एसएचओ देशनोक संजस सिंह और एसएचओं जसरासर देवीलाल की टीमों ने मूण्डसर में घेराबंदी कर ली।