Logo

आओ झूमे गाएं कार्यक्रम में झूम उठे लोग अमन कला केंद्र

आईरा वार्ता आओ झूमे गाएं कार्यक्रम में झूम उठे लोग

बीकानेर,राजश्री कला मंदिर बीकानेर और अमन कला केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय रेलवे प्रेक्षागृह में “आओ झूमे गाएं, एक सुरमई शाम डॉ दिनेश शर्मा के नाम” सपन्न हुआ अमन कला केंद्र के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की ।कार्यक्रम में डॉक्टर दिनेश शर्मा के गाए गीतों,लोकगीतों और माउथ ऑर्गन वादन को दर्शकों से भरपूर तालियां मिली. युगल गीतों में डॉ दिनेश का साथ गोपिका सोनी और दीपिका प्रजापत ने भी अपनी गायिकी का लोहा मनवाया ,एकल गायन में डॉ अपूर्वा शर्मा का गीत ,कैसी पहेली हैं ये जिंदगानी ,ने दर्शकों को मन मोह लिया। तिशा नारंग के गणेश वंदना से शुरू हुए इस संगीत काव्य एवम नृत्य संध्या के इस कार्यक्रम में डॉ दिनेश शर्मा ने अपनी काव्य कृति मन के जाने कितने कोने की कुछ कविताओं का वाचन किया साथ जीत सिंह ने रामधारी सिंह दिनकर के काव्य रश्मि रथी को मय अभिनय सुनाया और दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।वहीं मनीष एरन के डांस ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ जय श्री मुरली मनोहर वरिष्ठ आचार्य नेत्र विभाग एस पी मेडिकल कॉलेज थे।विशिष्ठ अतिथि डॉ कल्पना जैन ,वरिष्ठ आचार्य एवम विभागाध्यक्ष नेत्र रोग विभाग एस पी मेडिकल कॉलेज एवम पीबीएम चिकित्सालय बीकानेर ,वरिष्ठ रंगकर्मी प्रदीप भटनागर तथा श्री निर्मल कुमार शर्मा अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक ,उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ संगीतकार और रंग कर्मी लक्ष्मी नारायण सोनी ने की।कार्यक्रम निष्पादन नाट्य निर्देशक एवम रंगकर्मी दयानंद शर्मा और डॉ अंशु राजपुरोहित ने किया। कार्यक्रम संयोजक एम रफीक कादरी थे तथा धन्यवाद प्रस्ताव तरुण गौड़ ने किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.