आईरा वार्ता समाजसेविका शांति देवी चौहान ने अपना जन्मदिन गरीब और निर्धन लोउ के बीच मे मनाया
बीकानेर। देश्नोक की भाजपा नेत्री ओर समाजसेवी श्रीमती शांति देवी चौहान ने अपना 47वां जन्मदिन सोमवार को बीकानेर पवनपुरी स्थित नारी निकेतन आश्रम के विमंदित बच्चों के बीच में मनाया। इस अवसर पर शांति देवी चौहान ने बच्चों के फल फ्रूट, बिस्कुट ओर गोलियां बांटी। इस अवसर पर समाजसेवी मनोज कुमार मोदी, भाजपा नेता त्रिलोक सिंह चौहान, राजकुमार भाटिया, भरत तंवर सहित आदि लोग मौजूद थे।
इससे पहले सोमवार की सुबह शांति देवी ने देशनोक स्थित इंदिरा भोजन आवास में गरीब,निर्धन लोगों को निशुल्क भोजन करवाया इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा, पार्षद सेसकर्ण दान चारण, पार्षद प्रतिनिधि ताराचंद चौहान,समाज सेवी प्रभुसिंह ,दुर्गा दान चारण ,महिमा सिंह,अम्बिका आदि गण मान्य लोग मौजूद रहे।