अचानक हुआ कुछ ऐसा की बुजुर्ग समेत चलती स्कूटी सड़क में समा गई
आईरा समाचार,बीकानेर अख्तर भाई,बुजुर्ग समेत चलती स्कूटी सड़क में समा गई, जोधपुर में अचानक धंसा हाईवे, 5 फीट गहरा गड्ढा
बीकानेर। सड़क में अचानक 5 फीट गहरा गड्ढा बन गया, जिसमें चलती स्कूटी समा गई। उस पर सवार बुजुर्ग को लोगों ने बमुश्किल बचाया। मामला जोधपुर का है। आज शनिवार दोपहर वीर दुर्गादास ओवरब्रिज पर यह हादसा हुआ है।लोगों ने बताया कि झालामंड वायु विहार के रहने वाले भोपाल सिंह मेडु (62) स्कूटी लेकर भगत की कोठी से वीर दुर्गादास ब्रिज की तरफ जा रहे थे। उनके आगे एक ट्रक चल रहा था। भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पहुंचने के दौरान अचानक सड़क धंस गई। स्कूटी का पिछला हिस्सा पहले गड्ढे में गया, फिर पूरी स्कूटी ही बुजुर्ग समेत गड्ढे में समा गई। भोपाल सिंह प्राइवेट टूरिस्ट गाइड हैं।वहां से गुजर रहे लोगों ने अपने वाहन रोके। कुछ लोगों ने भोपाल सिंह को हाथ पकड़कर गड्ढे से निकाला। बुजुर्ग के कंधे, घुटने और पैर में चोट आई। लोगों ने उन्हें घर भिजवाया गया। हालात ये थे कि गड्ढे से बाहर स्कूटी का सिर्फ साइड मिरर ही नजर आ रहा था।हादसे की सूचना मिलने के बाद भगत की कोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक डायवर्ट करवाया। न्यू कैंपस से भगत की कोठी स्टेशन की तरफ जाने वाले रास्ते को फिलहाल बंद कर दिया गया है। इसके चलते यहां वाहनों का जाम लग गया। राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण इस रोड पर तेज रफ्तार में वाहन चलते हैं। इलाके में पहले भी सीवरेज लाइन धंसने की घटनाएं हुई हैं। सड़क धंसने के कारण जाम भी लगता है।