बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से पूर्व महापौर हाजी मक़सूद अहमद को पुन पीसीसी सदस्य चुना गया
आईरा वार्ता समाचार,बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से पूर्व महापौर हाजी मक़सूद अहमद को पुनः पीसीसी सदस्य चुना गया। हाजी मक़सूद अहमद के पीसीसी सदस्य चुने जाने का समाचार मिलते ही बीकानेर के मुस्लिम समाज मे खुशी की लहर दौड़ गयी। जयपुर पीसीसी कार्यालय से बाहर आते ही हाजी मक़सूद साहब के प्रशंसको ने उन्हें फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री जी की तरफ से दिए गए रात्रि भोज।में शामिल होकर बीकानेर आते हुए रास्ते मे कई जगह हाजी साहब का स्वागत हुआ। आप के निवास स्थल पर बधाई देने वालों और गुलपोशी करने वाली चाहने वालों का तांता लगा रहा। हाजी मक़सूद अहमद साहब ने माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब, प्रदेश अध्यक्ष कोंग्रेस गोविंद डोटासरा एवं श्री बी डी कल्ला साहब का धन्यवाद प्रेषित करते हुए सभी चाहने वालों दोस्तों को भी धन्यवाद दिया। हाजी साहब ने ये वादा किया कि जिस तरह उन्होंने समाज और कॉम के लिए आगे बढ़चढ़ कर काम किया है उसी तरह आने वाले समय मे वो पूरे शहर और सर्व समाज के लिए जिस भी तरह होगा सब से आगे राह कर काम करेंगे।