सांसद सेवा केन्द्र बीकानेर में मोदी जी का 72वां जन्मदिवस भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्सव के रूप में मनाया
आईरा वार्ता अख्तर भाई,बीकानेर/17.09.2022 आज सांसद सेवा केन्द्र, बीकानेर में भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट की प्रधान ट्रस्टी श्रीमती पाना देवी जी, नगर निगम महापौर श्रीमती सुशीला राजपुरोहित, उप महापौर श्री राजेन्द्र पंवार और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी जी का जन्मदिवस उत्सव के रूप में मनाया। आज सांसद सेवा केन्द्र बीकानेर में श्रीमती पाना देवी जी तथा श्रीमती सुशीला राजपुरोहित ने मोदी जी के फोटो पर तिलक लगाकर तथा केक काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की साथ ही सांसद सेवा केन्द्र बीकानेर में मोदी जी जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। श्रीमती पाना देवी जी ने कहा कि आज का दिन हर भाजपा कार्यकर्ता के लिये गौरवान्वित करने का दिन है । इसके उपरान्त हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत प्रथम दिन माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम जी मेघवाल की प्रेरणा से सुदर्शना नगर, बीकानेर में स्थित सेवा आश्रम में मंद बृद्धि, मूक-बधिर बच्चों की सेवा कार्य भी किया। कार्यक्रम के अन्त में माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम जी मेघवाल के निजि सहायक श्री विक्रम राजपुरोहित ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार जताया एवं यह भी बताया की हमारे देश के यश्स्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर आयोति सेवा पखवाडा दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टुबर तक विभिन्न सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। आज के कार्यक्रम में श्रीमती पाना देवी जी के साथ निगम महापौर श्रीमती सुशीला राजपुरोहित, उप महापौर श्री राजेन्द्र पंवार, श्री मोहन कस्वा, डॉ. अशोक मीणा, श्री विकास सियाग, श्री अनूप गहलोत, श्री दीपक गहलोत, श्री गिरिराज चारण मौजूद थे।