हाजी बलवान शाह दरगाह पर चादरपोशी कर मोदी की लंबी उम्र के लिए दुआएं सावधान इंडिया 007 द्वारा
हाजी बलवान शाह दरगाह पर चादरपोशी कर मोदी की लंबी उम्र के लिए दुआएं – सावधान इंडिया 007 द्वारा
आईरा वार्ता समाचार, बीकानेर। सावधान इंडिया 007 संस्था ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। सावधान संस्थान 007 के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने अपने 57 वें जन्मदिन के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का 72वां जन्मदिन भी साथ मनाया।प्रधानमंत्री की जीवन की दीर्घायु की कामना की ओर कहा विश्व पटल पर नरेंद्र मोदी का नाम हो। इससे पहले सावधान इंडिया 007 के कार्यकर्ताओं ने संस्था कार्यालय मे केट काटकर श्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की। फिर बाद में कोटगेट के अन्दर मार्ग पर स्थित हाजी बलवान पीर बाबा की दरगाह पर चादरपोशी कर प्रधानमंत्री मोदी के लिए दुआएं मांगी। इस अवसर पर सावधान इंडिया 007के सलीम भाटी, बजरंग सोनी,भूपेश मारू, ताराचंद सोनी, हनीफ छीपा, दरगाह खादिम मौलाना छोटू सा, गुड्डू बागवान आदि मौजूद थे। इस अवसर पर ठाकुर भदौरिया की मुंह बोली बेटी सलमा भाटी ने भी अपने अंकल भदौरिया के जन्मदिन पर दरगाह परिसर में उनकी लम्बी आयु की कामना की साथ में विश्व शांति की प्रार्थना की। वहीं पर भदौरिया ने बताया।