दिव्यांग अलौकिक प्रतिभा के धनी होते है -सुनीता गुलाटी अच्छा मार्गदर्शक और गुरु जीवन सवारता है सुनीता जी उसमे से एक डॉ.सरीन
दिनाक 15 सितंबर 2022 बीकानेर – राष्ट्रपति पुरष्कार प्राप्त कर बीकानेर लौटी श्रीमती सुनीता गुलाटी और आंखों से नही देख पाने के बावजूद अंग्रेजी की स्कूल व्याख्याता एवं RPSC द्वारा सहायक आचार्य चयनित सुश्री सुनीता मोहता का ‘उड़ान- नई ऊंचाइयों की ओर संस्थान’ द्वारा अभिनंदन किया गया ,बीछवाल स्थित मुक बधिर विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में शाला के प्रधानाचार्य, सभी शिक्षक गण, स्टाफ कर्मी एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए संस्थान के संस्थापक चेयरमैन, वरिष्ठ चिकित्सक और बीछवाल औषधालय प्रभारी डा.पी.के. सरीन ने कहा कि एक गुरु और एक अच्छा मार्गदर्शक जीवन को संवारता है और श्रीमती सुनीता गुलाटी व सुश्री सुनीता मोहता ने इसको साबित किया है. बड़े गर्व की बात है कि हमारे बीच की एक अध्यापिका ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त किया. इन दोनों महान शिक्षिकाओं का सम्मान करके मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता हूं.,उड़ान संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती वंदना सिक्का ने कहा कि संस्थान लगातार उन कार्यों को करने में अग्रणी रहा है जिसका जुड़ाव आमजन के हितार्थ हो और आज ऐसी दो शख्शियतों का सम्मान है जिन्होंने ये साबित किया कि अगर आप खुद पर विश्वास करते हैं तो कोई भी कार्य असंभव नहीं,सम्मान अवसर पर बोलते हुए श्रीमती सुनीता गुलाटी ने कहा कि कोई भी कार्य सफलतापूर्वक तभी पूर्ण हो सकता है जब उसमें आपका शत प्रतिशत योगदान हो आज मैं बहुत गर्वित हू कि बीकानेर ने मुझे इतना प्यार दिया,सुश्री सुनीता मोहता ने कहा कि जरूरी नहीं कि विधाता आपको हर क्षेत्र में काबिल बनाए लेकिन इतना जरूर है कि वो एक वस्तु छीन लेता है तो बदले में इतनी ताकत दे देता है कि आप भूल जाते है कि आप में कोई कमी है।कार्यक्रम का संचालन करते हुए समाजसेवी सुश्री सीमा जैन ने कहा कि महिलाए अदभुत प्रतिभा की धनी होती है उनमें हर कार्य को उनके सफलतम मुकाम तक पहुंचाने की अद्भुत क्षमता होती है।बतौर अतिथि, मूक बधिर युगल दिलीप एवं हिना खत्री ने सभी छात्रों को जीवन पथ में हौसले के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री नितिन वत्सस ने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए साथ ही साथ संस्थान के सभी पदाधिकारियों का इस शानदार कार्यक्रम के लिए साधुवाद किया।सम्मान कार्यक्रम में बतौर अतिथि अनिल शर्मा, हनुमान गिरी, ललित खत्री, राजेश आदि का भी साथ रहा