संभागीय आयुक्त एवं अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने किया रॉयल रजवाड़ा शॉप का उद्घाटन।
आईरा वार्ता अख्तर भाई,बीकानेर। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन और अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी ने शुक्रवार को हीरालाल मॉल में रॉयल रजवाड़ा शॉप का उद्घाटन किया। रॉयल रजवाड़ा के ओनर राज सलीम रियाज खान ने बताया कि यहां शादी की सभी तरह की शेरवानी सफा एसेसरीज मिलती हैं। कार्यक्रम के दौरान सीओ सदर पवन भदौरिया, फिल्म अभिनेता युधिष्ठिर सिंह भाटी, डॉ सीताराम गोठवाल, विक्रम सिंह चारण, नवनीत, संतोष खजुरिया, सुलोचना गोठवाल, आजम खां, विजयपाल बेनीवाल, प्रदीप गोदारा, शाहिद भुट्टों, साफे वाली सोनू, सीता रामावत, वसीम, मुमताज अली आदि मौजूद रहे।