Logo

बीकानेर सौर उर्जा प्लांट बांदरवाला में बोरिंग मशीन गिरने से श्रमिक की दर्दनाक मौत

आईरा वार्ता समाचार,बीकानेर। सौलर हॅब बन रहे बीकानेर जिले के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों सौलर प्लांट लगाने की होड़ सी मची हुई है। मगर इन प्लांटों में चल रहे जोखिम पूर्ण कार्यो में श्रमिकों की सुरक्षा के लिये कोई बंदोबश्त नहीं होने के कारण आये दिन जानलेवा हादसे हो रहे है। नयी घटना पूगल इलाके के गांव बांदरवाला में चल रहे सौलर प्लांट की सामने आई है जहां शनिवार की शाम एक बोरिंग मशीन गिरने से उसके नीचे दबकर श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बिहार के सीतामढ़ी निवासी 58 वर्षीय राम आसने पुत्र बोधी आसने शनिवार को सौलर प्लांट में काम रहा था,इसी दरम्यान बोरिंग मशीन उसके ऊपर आ गिरी और वह बुरी तरह घायल हो गया।सहयोगी श्रमिकों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पूगल थाना पुलिस ने इस घटना के संबंध में मृतक राम आसने के चचेेरे भाई फेकन पासवान की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों का सौंप दिया। बताया जाता है कि सौलर प्लांट में चल रहे जोखिम पूर्ण कार्य के बावजूद कंपनी की ओर से श्रमिकों के लिये सुरक्षा और प्राथमिक चिकित्सा के कोई पुख्ता बंदोबश्त नहीं किये गये थे,इससे घायल श्रमिक राम आसने की घटना स्थल पर तडफ़ने के बाद दर्दनाक मौत हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.